ऑफिस में बिंदास मंगाइए पिज्जा-बर्गर, सीधे कंपनी के पास जाएगा बिल; जानिए क्या है Zomato की ये नई स्कीम
Zomato के ZFE में कर्मचारियों को अपने बिजनेस ऑर्डर का भुगतान करने की कोई आवश्यकता नहीं होगी. ये आपको बिना कोई भुगतान किए फूड ऑर्डर करने की सुविधा देगा और आपका बिल सीधे आपकी कंपनी को भेज दिया जाएगा.
Zomato for Enterprise: Zomato के फाउंडर और सीईओ दीपिंदर गोयल ने बताया कि फूड एक्सपेंस मैनेजमेंट को आसान बनाने के लिए Zomato ने एक खास प्लेटफॉर्म ज़ोमैटो फॉर एंटरप्राइज (ZFE) तैयार किया है, जो कि कंपनियों के बहुत काम आने वाला है. उन्होंने कहा कि कॉरपोरेट ऑफिस में कर्मचारी कई बार अपने बिजनेस ऑर्डर जोमैटो से देते हैं. हालांकि, बाद में कंपनियों को उन बिलों का भुगतान करना होता है. ये प्रोसेस बहुत लंबा और बोझिल है.
कैसे काम करेगा ZFE?
जोमैटो ने कहा कि ZFE के तहत कर्मचारियों को अपने बिजनेस ऑर्डर का भुगतान करने की कोई आवश्यकता नहीं होगी. ये आपको बिना कोई भुगतान किए फूड ऑर्डर करने की सुविधा देगा और आपका बिल सीधे आपकी कंपनी को भेज दिया जाएगा. इसके साथ ही कंपनियां भी ZFE में किन कर्मचारियों को जोड़ना है, उनका क्या बजट होगा, ऑर्डर के कुछ विशेष नियम भी में तय कर सकती हैं.
Excited to introduce Zomato for Enterprise (ZFE), a platform designed for companies to solve food expense management.
— Deepinder Goyal (@deepigoyal) August 28, 2024
A lot of Zomato orders placed by corporate employees are business-related and need to be reimbursed by the company. The reimbursement process is cumbersome and… pic.twitter.com/6WU8gt9fVH
बिना किसी झंझट के करें ऑर्डर
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Zomato फाउंडर गोयल ने अपने पोस्ट में कहा कि ZFE आपको और आपके कर्मचारियों को पूरी सहूलियत के साथ बिना किसी परेशानी के ऑर्डर करने की छूट देता है, जबकि हम बाकी सबकुछ देख लेंगे.
100 से अधिक कंपनियां कर रही हैं इस्तेमाल
गोयल ने अपने पोस्ट में बताया कि देश भर में 100 से अधिक टॉप कंपनियां पहले से ही जोमैटो ZFE का इस्तेमाल कर रही है. हम उन कंपनियों के सभी रिस्पॉन्स के लिए आभारी हैं, जिसने इस पहल को आकार देने में मदद की है.
02:02 PM IST