Zomato कस्टमर्स के लिए गुड न्यूज! कैश ऑन डिलीवरी पर छुट्टे की नहीं होगी चिकचिक, कंपनी ने दे दिया सॉल्यूशन
Zomato Cash on Delivery: जोमैटो के कस्टमर्स पर डिवीलरी के समय छुट्टे न होने की स्थिति में बचे हुए पैसों को अपने 'जोमैटो मनी' (Zomato Money) अकाउंट में जोड़ सकते हैं.
Zomato Cash on Delivery: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के कस्टमर्स के लिए अच्छी खबर है. अब कैश ऑन डिलीवरी की स्थिति में आपको छुट्टे की परेशानी से राहत मिलने वाली है. जोमैटो ने बताया किअब कैश पेमेंट की स्थिति में ग्राहकों का कोई बैलेंस रह जाता है और डिलीवरी पर्सन के पास छुट्टे न हों, तो इसे कस्टमर्स अपने 'जोमैटो मनी' (Zomato Money) अकाउंट में जोड़ सकते हैं. इस बैलेंस का इस्तेमाल कस्टमर आगे किसी डिलीवरी या फूड पेमेंट के लिए कर सकते हैं.
बिगबास्केट को कहा-थैंक्यू
कंपनी के CEO दीपिंदर गोयल ने बुधवार को कहा कि ग्राहक इस राशि का उपयोग भविष्य के ऑर्डर देने या बाहर खाने के लिए कर सकते हैं. उन्होंने इस विचार के पीछे की प्रेरणा के लिए टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी बिगबास्केट को धन्यवाद दिया.
छुट्टे की मुश्किल होगी दूर
गोयल ने सोशल मीडिया मंच X पर कहा, "नकद भुगतान वाले ऑर्डर पर कभी-कभी छुट्टा मिलना मुश्किल हो सकता है. आज से, हमारे ग्राहक डिलिवरी पार्टनर को नकद में भुगतान कर सकते हैं, और शेष राशि को तुरंत अपने ‘जोमैटो मनी’ खाते में जोड़ने के लिए कह सकते हैं. इस राशि का उपयोग भविष्य के ऑर्डर या बाहर खाने के लिए किया जा सकता है."
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
For cash on delivery orders, finding exact change can sometimes be inconvenient. Starting today, our customers can pay delivery partners in cash, and ask for the balance amount to be added instantly to their Zomato Money account. This balance can be used towards future delivery… pic.twitter.com/X7HcGQZird
— Deepinder Goyal (@deepigoyal) August 7, 2024
उन्होंने कहा, "इस समाधान की प्रेरणा देने के लिए बिगबास्केट को धन्यवाद. ...और हमारे डिलिवरी साझेदार (उनमें से तीन हमारे साथ उत्पाद प्रबंधक के रूप में काम कर रहे हैं) को इस बात पर जोर देने के लिए धन्यवाद कि हम इसे जल्द से जल्द विकसित करें."
कंपनी ने पिछले हफ्ते बताया था कि चालू वित्त वर्ष की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही के लिए उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 253 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में यह सिर्फ दो करोड़ रुपये था.
08:07 PM IST