Zomato के को-फाउंडर गौरव गुप्ता ने अचानक दिया इस्तीफा, शेयरों में आया तेज उतार-चढ़ाव
Zomato Co-founder Gaurav Gupta resigns: जोमैटो के को-फाउंडर गौरव गुप्ता ने मंगलवार को अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
जोमैटो के को-फाउंडर ने कहा कंपनी को अलविदा.
जोमैटो के को-फाउंडर ने कहा कंपनी को अलविदा.
Zomato Co-founder Gaurav Gupta resigns: ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) के को-फाउंडर गौरव गुप्ता (Gaurav Gupta) ने मंगलवार को अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया. गौरव गुप्ता ने 6 साल तक Zomato के साथ अपना कार्यकाल बिताकर कंपनी को अलविदा कहा. हाल ही में मार्केट में लिस्टेड हुई कंपनी Zomato में गौरव सप्लाई हेड थे.
शेयरों में दिखी हलचल
गौरव के इस्तीफे की खबर के बाद कंपनी के शेयरों में भी काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. दिन में 151 रुपये के करीब कारोबार कर रहा Zomato का शेयर गिरकर लगभग 140 रुपये तक पहुंच गया. हालांकि बाद में थोड़ा संभलने के बाद Zomato का शेयर 144 रुपये के पास कारोबार कर रहा है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
गुप्ता ने कहा कर रहा हूं नई शुरुआत
कंपनी में सभी को भेजे गए एक ईमेल में गौरव ने कहा कि मैं अपने जीवन में एक नया मोड़ लेने जा रहा हूं. अपने जीवन में एक नया अध्याय शुरू करूंगा. जोमैटों में पिछले 6 साल के इस सफर से बहुत कुछ लेकर जा रहा हूं.
उन्होंने कहा कि Zomato को आगे ले जाने के अब हमारे पास एक बेहतरीन टीम है. यह मेरे लिए एक वैकल्पिक रास्ता तलाशने का समय है. मैं यह लिखते हुए काफी भावुक हो रहा हूं. मुझे नहीं लगता कि अभी कोई भी शब्द मेरी भावनाओं के साथ न्याय कर सकते हैं.
दीपिंदर गोयल ने किया धन्यवाद
Zomato के सीईओ दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) ने ट्वीट कर गुप्ता का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि कंपनी को आगे लेकर जाने के लिए एक बेहतरीन टीम और लीडरशिप मौजूद है.
Thank you @grvgpta – the last 6 years have been amazing and we have come very far. There's so much of our journey still ahead of us, and I am thankful that we have a great team and leadership to carry us forward.https://t.co/AJAmC5ie6R
— Deepinder Goyal (@deepigoyal) September 14, 2021
गोयल ने ट्वीट कर कहा, "धन्यवाद गौरव गुप्ता, पिछले 6 साल काफी अद्भुत रहें और हम काफी आगे आ गए हैं. अभी भी हमारे सफर को काफी आगे जाना है और मैं इस बात का आभारी हूं कि हमारे पास आगे बढ़ने के लिए एक बेहतरीन टीम और लीडरशिप है."
एक दिन पहले ही Zomato ने बंद किया था यह कारोबार
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही Zomato ने अपने किराना डिलिवरी और न्यूट्रास्युटिकल कारोबार (nutraceutical business) को बंद करने का फैसला किया था, जिसके बाद आज यह इस्तीफा आया. गुप्ता कंपनी के न्यूट्रास्युटिकल व्यवसाय को लॉन्च करने में एक प्रमुख व्यक्ति थे.
03:23 PM IST