Exclusive: नवरत्न डिफेंस कंपनी HAL को मिल सकता है ₹80,000 करोड़ का बड़ा ऑर्डर; गिरते बाजार में स्टॉक भागा
ZeeBiz Exclusive: डिफेंस कंपनी (Navratna Defence PSU) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को भारतीय वायुसेना (IAF) से बड़ा ऑर्डर मिल सकता है. जी बिजनेस एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है.
Navratna Defence PSU HAL
Navratna Defence PSU HAL
ZeeBiz Exclusive: डिफेंस सेक्टर की नवरत्न कंपनी (Navratna Defence PSU) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को भारतीय वायुसेना (IAF) से बड़ा ऑर्डर मिल सकता है. जी बिजनेस को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक, भारतीय वायुसेना (IAF) हिदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL) से 100 Mk1A तेजस फाइटर जेट खरीदने जा रही है. इस खबर का असर नवरत्न कंपनी के स्टॉक्स पर देखने को मिला. गिरावट वाले मार्केट में भी HAL के स्टॉक्स में 1.5 फीसदी से ज्यादा उछल गए.
जी बिजनेस को मिली जानकारी के मुताबिक, भारतीय वायुसेना की ओर से HAL से 100 तेजस खरीदने का सौदा करीब 80,000 करोड़ रुपये का बताया जा रहा है. ये सभी 100 फाइटर जेट 4.5वीं पीढ़ी के एयरक्रॉफ्ट होंगे. तेजस के ये एयरक्रॉफ्ट मिग 21, मिग 21 बायसन, मिग 27 जैसे तमाम पुराने फाइटर जेट की जगह लेंगे. इसके लिए यह प्रक्रिया चल रही है. हाल ही में वायुसेना प्रमुख ने भी कहा कि फाइटर जेट की फ्लीट के लिए 4.5 जेनरेशन वाले Mk1A तेजस फाइटर जेट की जरूरत है.
📌#ZBizExclusive | HAL के लिए बड़ी खबर
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 20, 2023
- ₹80,000 Cr का बड़ा ऑर्डर संभव
- भारतीय वायुसेना के लिए HAL बनाएगा तेजस फाइटर जेट@AnuveshRath @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/0EBTuvSO4c
5-7 साल में हो जाएगी डिलिवरी
मिली जानकारी के मुताबिक, सभी 100 तेजस की डिलिवरी को 5-7 साल के भीतर पूरा कर लिया जाएगा. ऐसे में ये पूरी प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू कर दी जाएगी.
गिरते बाजार में भागा शेयर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
HAL को 80,000 करोड़ के बड़े ऑर्डर मिलने की खबरों का असर कंपनी के स्टॉक्स पर देखने को मिला. बाजार में करीब 1 फीसदी की बढ़ी गिरावट के बावजूद HAL का शेयर 1.5 फीसदी से ज्यादा उछल गया. 18 सितंबर 2023 को शेयर का भाव 3983.60 पर बंद हुआ था. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 1,34,475 करोड़ के पार चला गया है. स्टॉक का 52 वीक हाई 4,180 और लो 2,242 है. 2023 में अब तक शेयर करीब 58 फीसदी उछल चुका है. जबकि, स्टॉक में बीते एक साल का रिटर्न 60 फीसदी से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:25 PM IST