Wipro: IT कंपनी के शेयरधारकों ने शेयर बायबैक योजना को दी मंजूरी, स्टॉक पर दिखेगा असर
Wipro Share Buyback: विप्रो के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 445 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 26.96 करोड़ इक्विटी शेयर वापस खरीदने की मंजूरी दी है.
विप्रो के शेयरधारकों ने 12,000 करोड़ रुपये की शेयर बायबैक योजना को मंजूरी दी. (Image- PTI)
विप्रो के शेयरधारकों ने 12,000 करोड़ रुपये की शेयर बायबैक योजना को मंजूरी दी. (Image- PTI)
Wipro Share Buyback: इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कंपनी विप्रो (Wipro) के शेयरधारकों ने 12,000 करोड़ रुपये की शेयर बायबैक योजना को मंजूरी दे दी है. शेयर बाजारों को सोमवार को जारी एक स्क्रूटनाइज रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. विप्रो के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 445 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 26.96 करोड़ इक्विटी शेयर वापस खरीदने की मंजूरी दी है.
26,96,62,921 बायबैक को मंजूरी
इस रिपोर्ट के मुताबिक, डाक मत और ई-वोटिंग प्रक्रिया के जरिये 99.9% शेयरधारकों ने इस प्रस्ताव के पक्ष में मत दिया. ई-वोटिंग 3 मई की सुबह शुरू हुई थी और 1 जून को समाप्त हुई. विप्रो के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने कुल 26,96,62,921 शेयर वापस खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. यह कंपनी के 4.91% कुल चुकता इक्विटी शेयरों के बराबर है.
ये भी पढ़ें- Business Idea: लाख रुपये महीने कमाना है तो शुरू करें ₹1.50 लाख में ये बिजनेस, जबरदस्त है डिमांड
मार्च तिमाही में 3074.5 करोड़ रुपये का मुनाफा
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
बेंगलुरु स्थित मुख्यालय वाली कंपनी विप्रो (Wipro) ने हाल में समाप्त तिमाही में 3,074.5 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया है. इससे पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 3,087.3 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था.
मार्च तिमाही में उसका राजस्व सालाना आधार पर 11.17 प्रतिशत बढ़कर 23,190.3 करोड़ रुपये रहा. समूचे वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 7.1% गिरकर 11,350 करोड़ रुपये पर आ गया. वहीं कंपनी ने बीते वित्त वर्ष में 90,487.6 करोड़ रुपये का राजस्व कमाया जो वित्त वर्ष 2021-22 की तुलना में 14.4% अधिक है.
ये भी पढ़ें- खेती से जुड़ा बिजनेस करने का सुनहरा मौका, सरकार दे रही है सब्सिडी, ऐसे उठाएं फायदा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:33 PM IST