Wipro Q3 Results: दिसंबर तिमाही में IT कंपनी ने कमाए ₹3050 करोड़, 1 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान
Wipro Q3 Results: दिसंबर तिमाही में कंपनी Wipro का कंसोलिडेटेड मुनाफा 2695 करोड़ रुपये से बढ़कर 3050 करोड़ रुपये रहा. तिमाही आधार पर कंसोलिडेटेड आय 22540 करोड़ रुपये बढ़कर 23230 करोड़ रुपये रही. कंपनी ने 1 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया.
Wipro Q3 Results: देश की बड़ी आईटी कंपनी विप्रो लिमिटेड (Wipro Ltd) ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. दिसंबर तिमाही में कंपनी Wipro का कंसोलिडेटेड मुनाफा 2695 करोड़ रुपये से बढ़कर 3050 करोड़ रुपये रहा. तिमाही आधार पर कंसोलिडेटेड आय 22540 करोड़ रुपये बढ़कर 23230 करोड़ रुपये रही. दिसंबर तिमाही में कंपनी का कॉन्सटेंट करेंसी रेवेन्यू ग्रोथ 0.6% फीसदी रहा जबकि एट्रिशन रेट 21.2% रहा. कंपनी ने 1 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया.
जी बिजनेस रिसर्च के अनुसार, विप्रो को 2,900 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट और 23,280 करोड़ रुपये के रेवेन्यू का अनुमान लगाया गया था. विप्रो के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर Thierry Delaporte ने कहा, हमने डबल डिजिट रेवेन्यू ग्रोथ का एक और तिमाही दिया. दिसंबर तिमाही में 1 अरब डॉलर से ज्यादा बड़ी डील के साथ हमारी कुल बुकिंग 4.3 अरब डॉलर से ज्यादा थी.
ये भी पढ़ें- धान, गेहूं को छोड़ किसान ने शुरू की सब्जियों की खेती, अब सालों भर होती है मोटी कमाई, किसानों को दी ये सलाह
उन्होंने कहा, ग्राहक के साथ संबंधों को मजबूत करने के चलते हम बाजार हिस्सेदारी हासिल करना जारी रख रहे हैं. क्लाइंट्स एक विकसित मैक्रो एनवायरनमेंट का प्रबंधन करने और कॉस्ट ऑप्टिमाइजेशन के साथ अपने लक्ष्यों को संतुलित करने में मदद करने के लिए हमारी ओर रुख कर रहे हैं.
1 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान
तीसरी तिमाही में कंपनी की ऑपरेटिंग मार्जिन 120 बेसिस प्वाइंट्स बढ़कर 16.3% रही. आईटी कंपनी Wipro ने शेयरधारकों को 1 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने की की घोषणा की है.
दिसंबर तिमाही के नतीज जारी होने से पहले BSE पर विप्रो का शेयर 0.39% की तेजी के साथ 395.5 रुपये पर बंद हुआ. दिसंबर तिमाही में विप्रो के शेयर की वैल्यू में 0.4% की गिरावट आई, इस अवधि में सेंसेक्स बेंचमार्क 5.9% चढ़ा था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें