Wipro Q2 Results: रेवेन्यू फ्लैट रहा, लार्ज डील में 79% का जबरदस्त उछाल
Wipro Q2 Results: आईटी जायंट विप्रो लिमिटेड ने सितंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. रेवेन्यू में मामूली गिरावट रही. लार्ज ब्लॉक डील्स में 79 फीसदी की जबरदस्त तेजी रही और यह 1.3 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया.
Wipro Q2 Results: आईटी दिग्गज विप्रो ने सितंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. सालाना आधार पर ग्रॉस रेवेन्यू 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 22515.9 करोड़ रुपए रहा. आईटी सेगमेंट का रेवेन्यू तिमाही आधार पर 2.3 फीसदी की गिरावट के साथ 2713.3 मिलियन डॉलर रहा. आईटी सर्विस का EBIT सालाना आधार पर 6 फीसदी उछाल के साथ 36.1 बिलियन रुपए रहा. लार्ज डील बुकिंग में 79 फीसदी की तेजी रही और यह 1.3 बिलियन डॉलर रहा.
लार्ज डील बुकिंग में जबरदस्त तेजी
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, सितंबर तिमाही के आधार पर टोटल बुकिंग्स 3.8 बिलियन डॉलर रहा. सालाना आधार पर इसमें 6 फीसदी की तेजी रही. इसमें लार्ज डील बुकिंग सालाना आधार पर 79 फीसदी उछाल के साथ 1.3 बिलियन रुपए रही.
CC आधार पर रेवेन्यू घटा
CC यानी कॉन्सटैंट करेंसी आधार पर रेवेन्यू में तिमाही आधार पर 2 फीसदी और सालाना आधार पर 4.8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. ऑपरेटिंग मार्जिन 16.1 फीसदी रहा.
Q3 के लिए रेवेन्यू में गिरावट का अनुमान
कंपनी ने दिसंबर तिमाही के लिए कमजोर आउटलुक जारी किया है. Q3 के लिए कंपनी ने आईटी सर्विस के रेवेन्यू का अनुमान 2617-2672 मिलियन डॉलर रखा है. तिमाही आधार पर इसमें 3.5-1.5 फीसदी की गिरावट संभव है. यह कॉन्सटैंट करेंसी आधारित अनुमान है. 30 सितंबर 2023 के आधार पर कंपनी से 244707 एंप्लॉयी जुड़े हैं. एट्रिशन रेट 15.5 फीसदी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें