दिग्गज आईटी कंपनी Wipro दूसरी तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं. कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद दूसरी तिमाही के नतीजे पेश किए हैं. कंपनी ने अनुमान से बेहतर नतीजे पेश किए हैं. कंसो मुनाफा देखें तो कंपनी ने दूसरी तिमाही में 3209 करोड़ रुपए का कंसो मुनाफा पेश किया है, जबकि 2950 करोड़ रुपए का अनुमान था. तिमाही दर तिमाही देखें तो कंपनी का कंसो मुनाफा 3003 करोड़ रुपए से बढ़कर 3209 करोड़ रुपए (QoQ) हो गया है. इसके अलावा कंसो आय भी अनुमान से अच्छी रही है. कंपनी की कंसो आय 22302 करोड़ रुपए रही, जबकि 22130 करोड़ रुपए का अनुमान था. इसके अलावा कंपनी ने बोनस शेयर का भी ऐलान किया है. कंपनी ने अनुमान से बेहतर नतीजे पेश किए हैं. यहां कंपनी के तिमाही नतीजों की पूरी जानकारी ले सकते हैं. 

Wipro Q2 Results कैसे रहे

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं. दूसरी तिमाही में कंपनी ने 22302 करोड़ रुपए की कंसो आय दर्ज की. QoQ के लिहाज से कंपनी की कंसो आय 21964 करोड़ रुपए से बढ़कर 22302 करोड़ रुपए हो गई है. इसके अलावा कंपनी ने बोनस शेयर का भी ऐलान किया है. हर निवेशक को एक शेयर पर 1 बोनस शेयर देने का ऐलान किया गया है. हालांकि कंपनी ने अभी रिकॉर्ड डेट की जानकारी नहीं दी है. 

EBIT, Revenue कैसा रहा?

इसके अलावा ग्रॉस रेवेन्यू 223 रुपए बिलियन रहा है, जो QoQ में 1.5 फीसदी की बढ़त है. लेकिन YoY के लिहाज से एक फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. इसके अलावा कंपनी का EBIT, 3636 करोड़ रुपए से बढ़कर 3673 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है. 

हालांकि कंपनी का मार्जिन 16.47 फीसदी से घटकर 16.5 फीसदी हो गया है. ये QoQ के आधार पर है. इनकम की बात करें तो कंपनी की दूसरी तिमाही में नेट इनकम 32.1 बिलियन रुपए रही है. QoQ इस इनकम में 6.8 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. इसके अलावा अर्निंग्स पर शेयर 6.14 रुपए रही है.