बाजार बंद होने के बाद आईटी दिग्गज Wipro ने रिजल्ट जारी किया है. कंसोलिडेटेड आधार पर रेवेन्यू 21963.8 करोड़ रुपए रहा जो मार्च तिमाही में 22208.3 करोड़ रुपए था. एक साल पहले समान तिमाही में यह 22830 करोड़ रुपए था. प्रॉफिट की बात करें तो यह मामूली उछाल के साथ 3036.6 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले 2886 करोड़ रुपए और मार्च तिमाही में 2858.2 करोड़ रुपए था. यह शेयर पौने तीन फीसदी की गिरावट के साथ 557 रुपए  (Wipro Share Price) पर बंद हुआ.

Wipro Q1 Results

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, विप्रो का रेवेन्यू तिमाही आधार पर 1.1% और सालाना आधार पर  3.8% गिरावट के साथ 21963.8 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट तिमाही आधार पर  5.9% और सालाना आधार पर  4.6% उछाल के साथ 3036.6 करोड़ रुपए रहा. ऑपरेटिंग कैशफ्लो 6.5% के सालाना उछाल के साथ 40 बिलियन रुपए रहा. EPS यानी अर्निंग पर शेयर 5.75 रुपए रहा जो एक साल पहले 5.23 रुपए और मार्च तिमाही में 5.43 रुपए था.

गाइडेंस कमजोर जारी किया है

ऑपरेटिंग मार्जिन 16.5% रहा. Q1 में कंपनी को कुल 3.3 बिलियन डॉलर के ऑर्डर मिले CC आधार पर सालाना इसमें 11.8% की गिरावट आई है. इस में लॉर्ज डील 1.2 बिलियन डॉलर का है. IT सर्विस रेवेन्यू का गाइडेंस माइनस 1 से 1% के बीच रखा गया है. 

234391 एंप्लॉयी करते हैं काम

विप्रो में कुल 234391 एंप्लॉयी काम करते हैं. एट्रिशन रेट 14.1% है. कंपनी का 34% रेवेन्यू BFSI, 19.2% रेवेन्यू कंज्यूमर्स, 13.9% रेवेन्यू हेल्थ और 11.5% रेवेन्यू टेक्नोलॉजी से आया है. अमेरिका से करीब 62 फीसदी और यूरोप से 27 फीसदी का रेवेन्यू आया है.