विप्रो कंज्यूमर केयर (Wipro Consumer Care) ने केरल के सबसे ज्यादा बिकने वाले खाद्य पदार्थों के ब्रांड निरापारा (Nirapara) के अधिग्रहण के साथ ही डिब्बाबंद खाद्य पदार्थों (Packaged Food) और मसालों (Spices) के क्षेत्र में उतरने की घोषणा की है. हालांकि, कंपनी ने सौदे के आकार का खुलासा नहीं किया है. कंपनी ने बयान में कहा कि विप्रो समूह (Wipro Group) की इकाई ने Nirapara के साथ इस बारे में पक्का समझौता किया है.

मसाला बाजार में इनसे होगा मुकाबला

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस अधिग्रहण के साथ ही विप्रो कंज्यूमर केयर भी मसालों के बाजार में उतर गई है. इस क्षेत्र की अन्य कंपनियों में डाबर (Dabur), इमामी (Emami), टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (Tata Consumer Prodcut) और आईटीसी (ITC) शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- खुशखबरी! यहां ₹500 में मिलेगा 1040 रुपये वाला रसोई गैस सिलेंडर, 1 अप्रैल से उठा सकेंगे फायदा

कंपनी का 13वां अधिग्रहण

विप्रो कंज्यूमर केयर एंड लाइटनिंग (Wipro Consumer Care and Lighting) और विप्रो एंटरप्राइजेज (Wipro Enterprises) के कार्यकारी निदेशक विनीत अग्रवाल ने कहा, निरापारा (Nirapara) हमारा 13वां अधिग्रहण है और यह मसालों और रेडी-टू-कुक की श्रेणी में हमारी स्थिति को मजबूत करता है. विप्रो एंटरप्राइजेज की इकाई विप्रो कंज्यूमर केयर एंड लाइटनिंग भारत में सबसे तेजी से बढ़ते रोजमर्रा के इस्तेमाल के उपभोक्ता सामान कारोबार में से एक है.

वर्तमान में, निरापारा का 63% कारोबार केरल से आता है, शेष भारत से 8% और बाकी 29% अंतरराष्ट्रीय बाजारों से आता है, बड़े पैमाने पर गल्फ कॉरपोरेशन काउंसिल (GCC) देशों से. विप्रो एंटरप्राइजेज अनिल चुघ ने कहा कि प्रामाणिक, शुद्ध और भरोसेमंद मसालों के मिश्रण की पेशकश कर उपभोक्ताओं को असंगठित से संगठित बाजार में शिफ्ट करने के लिए इस क्षेत्र में एक बड़ा अवसर है.

ये भी पढ़ें- यह सरकारी बैंक कराएगा छप्परफाड़ कमाई, FD की ब्याज दरों में किया 0.95% का इजाफा

FY22 में 8,630 करोड़ रुपये रेवेन्यू

विप्रो कंज्यूमर केयर एंड लाइटिंग, विप्रो एंटरप्राइजेज का एक हिस्सा है जो भारत में सबसे तेजी से बढ़ते FMCG व्यवसायों में से एक है. कंपनी ने FY22 में 8,630 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया. इसके बिजनेस में पर्सनल वॉश प्रोडक्ट्स, टॉयलेटरीज, फेशियल केयर प्रोडक्ट्स, वेलनेस प्रोडक्ट्स, होम केयर प्रोडक्ट्स, इलेक्ट्रिकल वायर डिवाइसेज, डोमेस्टिक और कमर्शियल लाइटिंग सिस्टम और सीटिंग सॉल्यूशंस शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- सरकारी टीचर की नौकरी छोड़ बना किसान, अब ₹5.50 लाख कमा रहा मुनाफा

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

(पीटीआई इनपुट के साथ)