50 से ज्यादा देशों में फैला है बिजनेस, कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर;1 साल में दिया 100% रिटर्न
Welspun Corp की एसोसिएट को 525 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है जिसके बाद शेयर में जोरदार तेजी है. पिछले एक साल में इस स्टॉक ने निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है.
वेल्सपन कॉर्पोरेशन को एक मेगा ऑर्डर मिला है जिसके बाद शेयर में करीब 3 फीसदी की तेजी है. यह वेल्सपन ग्रुप की कंपनी है जिसका बिजनेस 50 से अधिक देशों में है. यह शेयर 650 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. शेयर बाजार को भेजी सूचना में Welspun Corp ने कहा कि उसकी एसोसिएट कंपनी EPIC यानी ईस्ट पाइप्स इंटीग्रेटेड कंपनी फॉर इंडस्ट्रीज को स्टील पाइप्स एंड कोटिंग को लेकर 525 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. बता दें कि जब किसी कंपनी में हिस्सेदारी 25-50% के बीच होती है तो उसे एसोसिएट कंपनी कहते हैं.
Welspun Corp Order Details
शेयर बाजार को भेजी सूचना में Welspun Corp ने कहा कि उसकी एसोसिएट कंपनी EPIC को यह ऑर्डर मिला है. यह कंपनी सऊदी अरब का लीडिंग मैन्युफैक्चरर है. इस ऑर्डर को 24 महीनों में पूरा करना है. यह ऑर्डर का असर चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में बैलेंसशीट में दिखेगा. बता दें कि EPIC सऊदी अरब का लीडिंग हेलिकल सबमर्ज्ड आर्क वेल्डेड पाइप्स का लीडिंग मैन्युफैक्चरर है. ऑर्डर एग्जीक्यूशन को लेकर कंपनी का ट्रैक रिकॉर्ड शानदार है. कंपनी का ऑर्डर बुक भी दमदार है और यह 9000 करोड़ रुपए से अधिक का है.
Welspun Corp Share Price History
इस ऑर्डर के बाद Welspun Corp के शेयर में करीब 3 फीसदी की तेजी है और यह 650 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. 24 जुलाई को इस स्टॉक ने 678 रुपए का 52 वीक हाई बनाया था. यह इसका ऑल टाइम हाई भी है. इस स्टॉक ने एक महीने में करीब 5 फीसदी, तीन महीने में 12 फीसदी, इस साल अब तक 15 फीसदी और एक साल में 100 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Welspun Corp के बारे में जानें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Welspun Corp वेल्सपन ग्रुप की कंपनी है जो ऑयल एंड स्टील पाइप्स समेत कई तरह के प्रोडक्ट्स बनाती है. इस ग्रुप का बिजनेस 50 से अधिक देशों में फैला है. यह ग्रुप टेक्सटाइल, पाइप्स, इन्फ्रास्ट्रक्चर, वेयर हाउसिंग, ऑयल एंड गैस , स्टील और फ्लोरिंग सॉल्यूशन समेत कई बिजनेस में है. वेल्सपन वर्ल्ड करीब 5 बिलियन डॉलर का ग्रुप है.
02:03 PM IST