कर्ज में डूबी टेलीकॉम कंपनी Vodafone Idea ने बनाया ₹2400 करोड़ का प्लान, शेयर पर होगा असर
Vodafone Idea News: कर्ज में डूबी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने सितंबर तक सरकार को करीब 2,400 करोड़ रुपये का बकाया चुकाने की योजना बनाई है.
(Image- Reuters)
(Image- Reuters)
Vodafone Idea News: कर्ज में डूबी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने सितंबर तक सरकार को करीब 2,400 करोड़ रुपये का बकाया चुकाने की योजना बनाई है. मामले से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी. एक सूत्र ने बताया कि कंपनी ने हाल ही में 2022-23 की मार्च तिमाही के लिए लाइसेंस शुल्क (Licence Fee) व स्पेक्ट्रम यूज फीस का करीब 450 करोड़ रुपये का लंबित बकाया चुकाया है.
सूत्र ने कहा, वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) जून, 2023 तिमाही का बकाया और ब्याज के साथ स्पेक्ट्रम किस्त का भुगतान सितंबर तक कर देगी.
ये भी पढ़ें- इन पौधों के सुंगधित तेल बेचकर करें कमाई, सरकार दे रही लाखों की मदद
770 करोड़ रुपये की लाइसेंस फीस
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) को जुलाई तक करीब 770 करोड़ रुपये का लाइसेंस फीस और पिछले साल हुई नीलामी में खरीदे गए स्पेक्ट्रम की पहली किस्त के रूप में 1,680 करोड़ रुपये का भुगतान करना था. कंपनी ने स्पेक्ट्रम भुगतान के निपटान के लिए 30 दिन का समय मांगा है. वहीं कंपनी सितंबर तक लाइसेंस शुल्क भुगतान को भी पूरा करने की तैयारी कर रही है.
भुगतान में देरी पर 15% ब्याज लगेगा
एक अन्य सूत्र ने कहा, स्पेक्ट्रम किस्त के भुगतान में देरी की स्थिति में वार्षिक आधार पर 15% ब्याज लगेगा. कंपनी को स्पेक्ट्रम किस्त के लिए लगभग 1,700 करोड़ रुपये और ब्याज के साथ लाइसेंस फीस बकाया के लिए लगभग 710 करोड़ रुपये का भुगतान करना होगा. सितंबर तक चुकाई जाने वाली कुल लंबित राशि 2,400 करोड़ रुपये से अधिक है.
ये भी पढ़ें- IPO News: जूपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स के आईपीओ को SEBI से मिली मंजूरी, प्री-आईपीओ राउंड में जुटाए ₹123 करोड़
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:30 PM IST