Vodafone Idea पर आई बड़ी खबर, स्पेक्ट्रम नीलामी किस्त का किया भुगतान, एक महीने में 55% दिया रिटर्न
Vodafone Idea share price: वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने 2022 स्पेक्ट्रम नीलामी की किस्त के रूप में डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम्युनिकेशंस (DoT) टेलीकॉम विभाग को 1,701 करोड़ रुपये का भुगतान किया है.
Vodafone Idea share price: वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने 2022 स्पेक्ट्रम नीलामी की किस्त के रूप में डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम्युनिकेशंस (DoT) टेलीकॉम विभाग को 1,701 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि भुगतान 15 जून 2022 के आवेदन आमंत्रण नोटिस की शर्तों के अनुरूप है.
वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने इससे पहले 14 अगस्त को एक फाइलिंग में कहा था कि कंपनी को एक प्रमोटर ग्रुप इकाई से एक संदेश मिला है, जिसमें पुष्टि की गई है कि कंपनी द्वारा अपने इम्पेंडिंग पेमेंट दायित्वों को पूरा करने के लिए किसी भी फंड की जरूरत की स्थिति में वह प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से 2 ,000 करोड़ रुपये की सीमा तक फाइनेंशियल सपोर्ट प्रदान करेगी.
ये भी पढ़ें- बकरी पालन पर मिलेगी 60% सब्सिडी, फायदा उठाकर करें तगड़ी कमाई
केयर रेटिंग्स ने कंपनी की रेटिंग घटाकर स्टेबल किया
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
केयर रेटिंग्स (CARE Ratings) ने 24 अगस्त को परिकल्पित समयसीमा के विरुद्ध निवेशकों और वित्तीय संस्थानों से धन जुटाने में देरी को स्वीकार करते हुए वोडाफोन आइडिया लिमिटेड की लॉन्गटर्म बैंक सुविधाओं और उपकरणों को दिए गए दृष्टिकोण को 'पॉजिटिव' से घटाकर 'स्टेबल' कर दिया था, जबकि रेटिंग की पुनः पुष्टि की गई थी.
रेटिंग कंपनी के बिगड़ते वित्तीय जोखिम प्रोफाइल पर टिकी हुई है, जिसमें वास्तविक निवल मूल्य में गिरावट आई है, इसका ग्राहक आधार लगातार घट रहा है और फंड जुटाने में देरी हो रही है - डेटऔर इक्विटी दोनों मामलों में. इससे 4G सेवाओं के विस्तार और 5G सेवाओं को समय पर शुरू कर बाजार हिस्सेदारी हासिल करने के इसके प्रयास कमजोर हो गए हैं.
एक महीने में 50% से ज्यादा रिटर्न
वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea Share) का शेयर निवेशकों को तगड़ी कमाई कराया है. एक महीने में वोडाफोन आइडिया के शेयर (Vodafone Idea Share Price) ने निवेशकों को 55% तक रिटर्न दिया है. जबकि 6 महीने में शेयर का रिटर्न 85 फीसदी तक रहा. सोमवार को बाजार खुलने के साथ ही इस शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है
09:08 PM IST