Vodafone ग्राहकों के लिए अच्छी खबर, 81 देशों के यूजर्स को मिलेगा फ्री अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग
Vodafone Idea (Vi) Recharge Pack: कंपनी ने दावा किया है कि उसके इंटरनेशनल रोमिंग (IR) पैक में किसी तरह की छिपी हुई शर्त नहीं है, जिससे यूजर्स को रोमिंग के दौरान डेटा खत्म होने के बाद स्पीड कम करना आदि शामिल है.
Vodafone Idea (Vi) Recharge Pack: Vodafone Idea (Vi) ने नया ट्रूली अनलिमिटेड इंटरनेशनल रोमिंग पैक लॉन्च किया है. वोडाफोन के इस पैक में यूजर्स को इंटरनेशनल ट्रैवलिंग के दौरान अनलिमिटेड वॉइस (Unlimited Voice) और डेटा (Data) का बेनिफिट मिलेगा. कंपनी ने दावा किया है कि उसके इंटरनेशनल रोमिंग (IR) पैक में किसी तरह की छिपी हुई शर्त नहीं है, जिससे यूजर्स को रोमिंग के दौरान डेटा खत्म होने के बाद स्पीड कम करना आदि शामिल है. यानी यूजर्स को इंटरनेशनल रोमिंग के दौरान बिना किसी लिमिट के डेटा एक्सेस मिलेगा.
वोडाफोन-आइडिया का यह इंटरनेशनल रोमिंग पैक पोस्टपेड (Postpaid) यूजर्स के लिए लाया गया है, जिसमें यूजर्स को 24 घंटे से लेकर 28 दिनों तक की वैलिडिटी मिलती है. इस पैक के जरिए यूजर्स लोकप्रिय टूरिस्ट डेस्टिनेशन में अपना हॉलिडे एन्जॉय कर सकेंगे. वोडाफोन-आइडिया यूजर्स को एक IR पैक का सब्सक्रिप्शन लेने पर 81 देशों में फ्री रोमिंग की सुविधा मिलेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
मिलेगा अनलिमिटेड वॉइस और कॉलिंग
अपकमिंग क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर इंटरनेशनल ट्रैवल करने वाले यूजर्स को Vi के इन IR पैक्स की वजह से अनलिमिटेड वॉइस और डेटा का एक्सेस मिलेगा. भारतीय यूजर्स ज्यादातर अमेरिका, यूरोपीय देश जैसे कि UK, फ्रांस, इटली, जर्मनी, ग्रीस आदि जाते हैं. इसके अलावा भारतीय टर्की, दुबई, सिंगापुर, थाइलैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यू जीलैंड जैसे देशों की भी यात्रा करते हैं.
Vi ने इसके लिए इन देशों के नेटवर्क सर्विस प्रोवाइडर्स के साथ साझेदारी की है, ताकि भारतीय यूजर्स को विदेशों में भी बेहतर कनेक्टिविटी मिलती रहे. इसके अलावा Vi पोस्टपेड रोमिंग पैक्स के साथ ऑल्वेज ऑन फीचर भी जोड़ा है, जिसकी वजह से पैक खत्म होने के बाद भी यूजर्स को इंटरनेशनल रोमिंग के दौरान एक्सट्रा चार्ज नहीं देना पड़ेगा.
Airtel ने लॉन्च किया वर्ल्ड पास
इससे पहले Airtel ने भी एयरटेल वर्ल्ड पास की घोषणा की है, जिसमें कंपनी के सभी इंटरनेशनल रोमिंग पैक्स शामिल हैं. कोरोना की पाबंदियां हटने के बाद इस साल यात्री छुट्टियां बिताने विदेशों का रूख कर रहे हैं. ऐसे में Vodafone-Idea और Airtel के ये इंटरनेशनल रोमिंग पैक्स यूजर्स को अपने परिवार और दोस्तों से हमेशा कनेक्टेड रखेंगे और यूजर्स को इसके लिए अलग से सिम कार्ड आदि खरीदने की जरूरत नहीं होगी.
04:53 PM IST