Vodafone Idea में सरकार की होगी 33.44% की हिस्सेदारी, बोर्ड ने दी ₹16,133 करोड़ के इक्विटी शेयर जारी करने की मंजूरी
Vodafone Idea Equity Share: Vodafone Idea बोर्ड ने सरकार को ₹16133 करोड़ के इक्विटी शेयर जारी करने की मंजूरी दी. यह कंपनी में 33.44 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है.
(Source: Reuters)
![Vodafone Idea में सरकार की होगी 33.44% की हिस्सेदारी, बोर्ड ने दी ₹16,133 करोड़ के इक्विटी शेयर जारी करने की मंजूरी](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_850x478/public/2023/02/07/124162-image-1.jpg)
(Source: Reuters)
Vodafone Idea Equity Share: कर्ज में डूबी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के बोर्ड ने 16,133 करोड़ रुपये मूल्य के इक्विटी शेयर सरकार को आवंटित करने को मंजूरी दे दी है. यह कंपनी में 33.44 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है. कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि सरकार को यह हिस्सेदारी बकाया ब्याज के एवज में दी जा रही है. यह ब्याज समायोजित सकल राजस्व (AGR) और स्पेक्ट्रम नीलामी का भुगतान टाले जाने पर लगाया गया है.
16,133 करोड़ रुपये मूल्य के इक्विटी शेयर की मंजूरी
वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने कहा, "...कंपनी के निदेशक मंडल ने मंगलवार को हुई बैठक में 10 रुपये अंकित मूल्य के 16,133,198,899 इक्विटी शेयर 10 रुपये प्रति शेयर के भाव पर भारत सरकार के निवेश एवं लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) को आवंटित करने को मंजूरी दी है. ये शेयर 16,133,184,8990 रुपये मूल्य के हैं."
TRENDING NOW
![SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211685-gold-9.jpg)
SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा
![कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम! कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/16/211903-fastag.jpg)
कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!
![स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों? स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211701-stocks.png)
स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?
![गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211511-defence-stocks.jpg)
गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट
- #VodafoneIdea बोर्ड ने #DIPAM को ₹16133 करोड़ के इक्विटी शेयर जारी करने की मंजूरी दी
— Ambarish Pandey (@pandeyambarish) February 7, 2023
- अब सरकार की कंपनी में 33.44% हिस्सेदारी@ZeeBusiness @DoT_India @FinMinIndia pic.twitter.com/ARfiYLQ3eS
कंपनी बोर्ड ने दी मंजूरी
सरकार ने कर्ज में डूबी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के ऊपर 16,133 करोड़ रुपये के बकाया ब्याज को इक्विटी में बदलने के प्रस्ताव को पिछले हफ्ते मंजूरी दी थी. आदित्य बिड़ला समूह की तरफ से कंपनी को चलाने और जरूरी निवेश लाने की पूरी प्रतिबद्धता जताने के बाद यह अनुमति दी गयी है.
कंपनी ने कहा, "शेयर हस्तांतरण के बाद कंपनी में भारत सरकार की हिस्सेदारी 33.44 प्रतिशत हो जाएगी."
इसके साथ ही वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) की चुकता शेयर पूंजी 482,520,327,840 रुपये हो जाएगी. इसमें 10 रुपये अंकित मूल्य के 48,252,032,784 इक्विटी शेयर शामिल हैं.
10:16 AM IST