Vodafone Idea में सरकार की होगी 33.44% की हिस्सेदारी, बोर्ड ने दी ₹16,133 करोड़ के इक्विटी शेयर जारी करने की मंजूरी
Vodafone Idea Equity Share: Vodafone Idea बोर्ड ने सरकार को ₹16133 करोड़ के इक्विटी शेयर जारी करने की मंजूरी दी. यह कंपनी में 33.44 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Vodafone Idea Equity Share: कर्ज में डूबी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के बोर्ड ने 16,133 करोड़ रुपये मूल्य के इक्विटी शेयर सरकार को आवंटित करने को मंजूरी दे दी है. यह कंपनी में 33.44 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है. कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि सरकार को यह हिस्सेदारी बकाया ब्याज के एवज में दी जा रही है. यह ब्याज समायोजित सकल राजस्व (AGR) और स्पेक्ट्रम नीलामी का भुगतान टाले जाने पर लगाया गया है.
16,133 करोड़ रुपये मूल्य के इक्विटी शेयर की मंजूरी
वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने कहा, "...कंपनी के निदेशक मंडल ने मंगलवार को हुई बैठक में 10 रुपये अंकित मूल्य के 16,133,198,899 इक्विटी शेयर 10 रुपये प्रति शेयर के भाव पर भारत सरकार के निवेश एवं लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) को आवंटित करने को मंजूरी दी है. ये शेयर 16,133,184,8990 रुपये मूल्य के हैं."
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
- #VodafoneIdea बोर्ड ने #DIPAM को ₹16133 करोड़ के इक्विटी शेयर जारी करने की मंजूरी दी
— Ambarish Pandey (@pandeyambarish) February 7, 2023
- अब सरकार की कंपनी में 33.44% हिस्सेदारी@ZeeBusiness @DoT_India @FinMinIndia pic.twitter.com/ARfiYLQ3eS
कंपनी बोर्ड ने दी मंजूरी
सरकार ने कर्ज में डूबी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के ऊपर 16,133 करोड़ रुपये के बकाया ब्याज को इक्विटी में बदलने के प्रस्ताव को पिछले हफ्ते मंजूरी दी थी. आदित्य बिड़ला समूह की तरफ से कंपनी को चलाने और जरूरी निवेश लाने की पूरी प्रतिबद्धता जताने के बाद यह अनुमति दी गयी है.
कंपनी ने कहा, "शेयर हस्तांतरण के बाद कंपनी में भारत सरकार की हिस्सेदारी 33.44 प्रतिशत हो जाएगी."
इसके साथ ही वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) की चुकता शेयर पूंजी 482,520,327,840 रुपये हो जाएगी. इसमें 10 रुपये अंकित मूल्य के 48,252,032,784 इक्विटी शेयर शामिल हैं.
10:16 AM IST