Vodafone Idea FPO: रिटेल निवेशकों के लिए कल से खुलेगा, प्राइस बैंड 10-11 रुपए तय
रिटेल निवेशकों के लिए कल यानी 18 अप्रैल से खुल जाएगा. इसके लिए 10-11 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड फिक्स किया गया है. बता दें कि BSE पर शेयर मंगलवार को 12.92 रुपए के भाव पर बंद हुआ.
Vodafone Idea FPO: टेलीकॉम कंपनी Vodafone Idea इन दिनों फोकस में है. वजह फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर यानी FPO है, जो रिटेल निवेशकों के लिए कल यानी 18 अप्रैल से खुल जाएगा. इसके लिए 10-11 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड फिक्स किया गया है. बता दें कि BSE पर शेयर मंगलवार को 12.92 रुपए के भाव पर बंद हुआ.
कल से खुलेगा FPO
Vodafone Idea FPO के जरिए 18,000 करोड़ रुपए जुटाना चाहता है. प्राइस बैंड 10-11 रुपए प्रति शेयर फिक्स किया गया है. लॉट साइज 1298 शेयर है. इससे पहले 16 अप्रैल को एंकर निवेशकों को शेयर एलोकेशन हुई. रिटेल निवेशकों के लिए FPO में 18-22 अप्रैल के दौरान बोली लगा सकेंगे.
Vodafone Idea: फंड जुटाने पर मंजूरी
तारीख फंड (₹ करोड़)
4 Sept 2020 25000
3 Mar 2022 14500
27 Feb 2024 45000
Vodafone Idea: पूंजी जुटाने का सिलसिला
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Vodafone Idea ने मार्च 2022 की बोर्ड बैठक में 3 निवेशकों से कुल 4500 करोड़ रुपए जुटाए हैं. 22 जून 2022 को कंपनी को 436 करोड़ और जुटाए. फिर आगे 21 अक्टूबर 2022 में 1600 करोड़ रुपए जुटाए थे.
Vodafone Idea: मौजूदा निवेशक
मौजूदा निवेशक हिस्सेदारी (%)
DIPAM 33.1%
Vodafone PLC 32.3%
AB Group 18.1%
फंड का इस्तेमाल कहां होगा
Vodafone Idea के CEO अक्षय मुंद्रा ने कहा कि कंपनी सबसे बड़ा FPO लॉन्च कर रही है, जोकि 18000 करोड़ रुपए का है. कंपनी की प्लानिंग ये है कि FPO फंडिंग के बाद 5G सर्विस की शुरुआत करे. बता दें कि कंपनी के पास 17 सर्किल में 5G स्पेक्ट्रम हैं. उन्होंने कहा कि कंपनी के पास मल्टीपल डिजिटल एसेट्स हैं.
12:58 PM IST