Vedanta की कंपनी ने निवेशकों को दी खुशखबरी, 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानें कब है रिकॉर्ड डेट
Hindustan Zinc Dividend: माइनिंग कंपनी ने मंगलवार को स्टॉक एक्सचेंज को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया है कि वो 2 रुपये के फेस वैल्यू पर 10 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान कर रही है.
Hindustan Zinc Dividend: नतीजों के सीजन में शेयर बाजार के निवेशकों के पास मोटी कमाई के खूब मौके बन रहे हैं, खासकर डिविडेंड स्टॉक्स तो निवेशकों के फेवरेट हैं. अब एक और दिग्गज कंपनी ने अपने निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा दिया है. दिग्गज Vedanta Ltd. की सब्सिडियरी कंपनी Hindustan Zinc ने FY25 के लिए 10 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है.
कंपनी ने डिविडेंड का किया ऐलान
माइनिंग कंपनी ने मंगलवार को स्टॉक एक्सचेंज को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया है कि वो 2 रुपये के फेस वैल्यू पर 10 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान कर रही है. इसके जरिए कंपनी डिविडेंड के तौर पर 4225 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी.
कंपनी ने अपनी फाइलिंग में कहा, "कंपनी के बोर्ड निदेशकों ने 7 मई को हुई बैठक में सर्वसम्मति से FY24-25 के लिए 2 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के फेस वैल्यू पर 10 रुपये प्रति शेयर यानी कि 500% अंतरिम डिविडेंड देने का फैसला किया है, जोकि कुल ₹4,225.32 करोड़ का भुगतान होगा."
कब है रिकॉर्ड डेट?
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
कंपनी की फाइलिंग के मुताबिक, इस अंतरिम डिविडेंड के पेमेंट के लिए रिकॉर्ड डेट 15 मई, बुधवार रखी गई है. इसके बाद नियमों के तहत निर्धारित वक्त के अंदर निवेशकों के खाते में डिविडेंड के पैसे भेज दिए जाएंगे.
कंपनी के शेयरों में गिरावट (Hindustan Zinc Share Price)
अगर स्टॉक की बात करें तो हिंदुस्तान ज़िंक के शेयरों में आज गिरावट दर्ज हो रही थी. शेयर 464 पर खुला था और दोपहर 12 बजे तक 3.59% गिरकर 447 के आसपास ट्रेड कर रहा था. लेकिन अगर 1 महीने की बात करें तो शेयर 30.07% चढ़ा है. वहीं, 6 महीनों में इसमें 52.89% की तेजी आई है.
11:59 AM IST