बाजार बंद होने के बाद Vedanta का आया Q3 Results, मुनाफा 112% उछलकर हुआ ₹2,868 करोड़
Vedanta Q3 Results: वेदांता लिमिटेड ने बाजार बंद होने के बाद गुरुवार (25 जनवरी) को तिमाही नतीजे जारी किये. अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 112 फीसदी उछलकर (QoQ) 2,868 करोड़ हो गया.
Vedanta Q3 Results
Vedanta Q3 Results
Vedanta Q3 Results: मल्टीनेशनल भारतीय माइनिंग कंपनी वेदांता लिमिटेड (Vedanta Limited) ने बाजार बंद होने के बाद गुरुवार (25 जनवरी) को तिमाही नतीजे जारी किये. अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 112 फीसदी उछलकर (QoQ) 2,868 करोड़ हो गया. कंपनी का सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट 8 फीसदी उछला है. वेदांता का शेयर गुरुवार को आधा फीसदी उछलकर 263.85 रुपये पर बंद हुआ.
Vedanta Q3 Results
वेदांता लिमिटेड ने गुरुवार को शेयर बाजार को बताया कि तीसरी तिमाही (Q3FY24) में नेट प्रॉफिट 112 फीसदी (QoQ) और 8 फीसदी (YoY) उछलकर 2,868 करोड़ रुपये हो गया. सितंबर 2023 तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 1,355 करोड़ और पिछले साल की दिसंबर तिमाही में 2,652 करोड़ रुपये रहा था.
अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही के दौरान कंपनी की इनकम 4% (QoQ) उछलकर 34,968 करोड़ रुपये हो गई. सितंबर तिमाही में इनकम 33,738 करोड़ रुपये जबकि दिंसबर 2022 तिमाही में 33,691 करोड़ रुपये था. वेदांता का कामकाजी मुनाफा (EBITDA) 7,197 करोड़ से 21 फीसदी (QoQ) बढ़कर 8,677 करोड़ रुपये हो गया. वहीं, EBITDA मार्जिन 25% से उछलकर 29% (QoQ) हो गया.
Vedanta Share Price History
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
वेदांता लिमिटेड का शेयर गुरुवार (25 जनवरी) को 263.85 रुपये पर बंद हुआ. इसका 52 वीक हाई 338.25 और लो 338.25 रुपये है. ऑल टाइम हाई 495 रुपये का है. एक महीने में स्टॉक सपाट रहा है. एक साल में 18 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:27 PM IST