Exclusive: Vedanta के चेयरमैन अनिल अग्रवाल बोले- दमदार है कैश फ्लो, 2 साल में चुका सकते हैं पूरा कर्ज
कर्ज को लेकर उठ रहे सवालों पर अनिल अग्रवाल ने कहा कि वेदांता ग्रुप की आमदनी 30 अरब डॉलर है और 9 अरब डॉलर का मुनाफा है. ग्रुप पर कुल कर्ज 13 अरब डॉलर है. ऐसे में पूरा कर्ज 1-1.5 साल के अंदर चुकाने का लक्ष्य है.
शेयर बाजार में बीते दो हफ्तों से उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बाजार के इस सेंटीमेंट में वेदांता का शेयर फोकस में रहा. पिछले हफ्ते लगातार 8 दिनों की बिकवाली के बाद 1 मार्च को शेयर में खरीदारी देखने को मिली. इसकी वजह कंपनी पर कर्ज की खबर रही. लेकिन मैनेजमेंट की सफाई के बाद शेयर में 3 मार्च को 5% की जोरदार तेजी देखने को मिली. ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने कर्ज और हिंदुस्तान जिंक के अधिग्रहण को लेकर वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल की खास बातचीत की.
'कैश फ्लो अच्छा, कर्ज समय पर चुकाया जाएगा'
वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने खास बातचीत में कहा कि वेदांता ग्रुप का कैश फ्लो अच्छा है. ग्रुप हर हाल में सभी कर्ज समय पर चुकाएगा. उन्होंने इशारे में बताया कि कर्ज चुकाने से जुड़ा मामला दरअसल Foxconn के साथ भारत में सेमीकंडक्टर प्लांट को निशाना बनाने के लिए है.
Foxconn के साथ मिलकर 1.5 लाख करोड़ का करेगा निवेश
बता दें कि वेदांता ग्रुप और Foxconn ने मिलकर पिछले साल सितंबर में ही गुजरात सरकार के साथ MoU साइन किया है, जोकि देश के सबसे बड़े कॉरपोरेट इन्वेस्टमेंट में से एक है. वेदांता ग्रुप और Foxconn का ज्वॉइंट वेंचर गुजरात में 1.5 लाख करोड़ रुपए का निवेश करेगा. यह निवेश राज्य में सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बनाने के लिए होगा.
ग्रुप कर्ज भुगतान में डिफॉल्ट नहीं कर सकता
कर्ज को लेकर उठ रहे सवालों पर अनिल अग्रवाल ने कहा कि वेदांता ग्रुप की आमदनी 30 अरब डॉलर है और 9 अरब डॉलर का मुनाफा है. ग्रुप पर कुल कर्ज 13 अरब डॉलर है. ऐसे में पूरा कर्ज 1-1.5 साल के अंदर चुकाने का लक्ष्य है. उन्होंने आगे कहा कि हम 30% के प्रॉफिट रन-रेट पर काम करते हैं और हम कभी कर्ज चुकाने में डिफॉल्ट नहीं कर सकते.
निवेशकों को दिया था आश्वासन
PTI रिपोर्ट के मुताबिक वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने पहले निवेशकों से कहा था कि वेदांता रिसोर्सेज मार्च, 2023 तक अपनी सभी मैच्योरिटी का प्री-पेड कर दिया है. पिछले 11 महीनों में 2 अरब डॉलर कम कर दिया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें