Vedanta ने किया अंतरिम डिविडेंड का ऐलान, होगा 1100% का मुनाफा, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट
Vedanta Dividend: कैलेंडर ईयर 2023 में वेदांता ने इससे पहले 3 अंतरिम डिविडेंड दिए. इसके तहत Vedanta ने इस साल 23 जनवरी को 12.50 रुपए, 23 मार्च को 20.50 रुपए और 18 मई को 18.50 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया.
Vedanta Dividend News: शेयर बाजार में रिकॉर्ड रैली देखने को मिल रही. इस तेजी में निवेशकों को धुआंधार रिटर्न मिल रहा. बाजार को लेकर आगे भी पॉजिटिव आउटलुक है. इस तेजी में चुनिंदा शेयरों में भी तगड़ा एक्शन देखने को मिल रहा, जोकि अलग-अलग खबरों और कॉरपोरेट ऐलानों के चलते फोकस में हैं. इस कड़ी में माइनिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी वेदांता (Vedanta Dividend) ने भी शामिल हैं. अनिल अग्रवाल की कंपनी ने 2023 में शेयरहोल्डर्स को 3 डिविडेंड दे चुकी है. 18 दिसंबर की बोर्ड मीटिंग में साल के चौथे डिविडेंड का ऐलान किया है.
निवेशकों को मिलेगा 1100% डिविडेंड
एक्सचेंज फाइलिंग में Vedanta ने कहा कि 18 दिसंबर को हुई बोर्ड मीटिंग में शेयरहोल्डर्स के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी. कंपनी FY23 के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड के तहत 1 रुपए के फेस वैल्यू पर 11 रुपए प्रति शेयर का ऐलान किया. यानी शेयरहोल्डर्स को 1100 फीसदी का मुनाफा होगा. डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 27 दिसंबर तय किया गया है.
2023 में Vedanta के डिविडेंड
कैलेंडर ईयर 2023 में वेदांता (Vedanta Dividend) ने इससे पहले 3 अंतरिम डिविडेंड दिए. इसके तहत 23 जनवरी, 2023 को 12.50 रुपए, 23 मार्च को 20.50 रुपए और 18 मई को 18.50 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया.
2023 में वेदांता का चौथा डिविडेंड
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
ऐलान तारीख अंतरिम डिविडेंड (₹)
18 दिसंबर 11
18 मई 18.50
23 मार्च 20.50
23 जनवरी 12.50
04:16 PM IST