Twitter यूजर्स की आई मौज; 2 घंटे का वीडियो अपलोड कर पाएंगे Blue सब्सक्राइबर्स, एलन मस्क ने किया ऐलान
माइक्रो ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म ट्विटर (Twitter) जब से एलन मस्क के हाथ में आया है, तब से नई-नई वजहों से सुर्खियों में रहता है. क्योंकि एलन मस्क इसे लेकर कुछ न कुछ अपडेट देते रहते हैं.
माइक्रो ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म ट्विटर (Twitter) जब से एलन मस्क के हाथ में आया है, तब से नई-नई वजहों से सुर्खियों में रहता है. क्योंकि एलन मस्क इसे लेकर कुछ न कुछ अपडेट देते रहते हैं. इसी कड़ी में उन्होंने यूजर्स के लिए एक और बड़ा अपडेट दिया है. इसके तहत ब्लू सब्सक्राइबर्स अब 2 घंटे का वीडियो अपलोड कर सकते हैं. मस्क ने देर रात इसकी जानकारी ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए दिया.
ब्लू सब्सक्राइबर्स के नया अपडेट
उन्होंने लिखा कि Twitter Blue सब्सक्राइबर्स 2 घंटे की 8 जीबी तक की वीडियो क्लिप अपलोड कर सकते हैं. कुल मिलाकर अगर आप ब्लू सब्सक्राइबर्स हैं तो ये फीचर आपको मिलेगा और आप लंबे वीडियो शेयर कर पाएंगे.
ब्लू टिक के लिए भरना होगा चार्ज
एलन मस्क ने पिछले साल अक्टूबर में ट्विटर को खरीदा था. यह डील 44 अरब डॉलर में हुआ था. इसके बाद कई बदलाव किए गए. इसके तहत ट्विटर पर 3 तरह टिक बनाए गए, जिसमें से एक ब्लू टिक भी है. भारत में ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए हर महीने 650 रुपए का पेमेंट करना होगा. मोबाइल यूजर्स को इसके लिए हर महीने 900 रुपए का पेमेंट करना होगा. ब्लू टिक के अलावा सरकारी अकाउंट को ग्रे टिक और कंपनियों को गोल्डन टिक मिलता है.
ट्विटर की नई CEO होंगी लिंडा याकारिनो
इससे पहले एलन मस्क ने ट्विटर के नए CEO का ऐलान किया था, जो कि लिंडा याकारिनो होंगी. फिलहाल एलन मस्क ही ट्विटर के CEO हैं. साथ ही TESLA और SPACEX के भी CEO हैं.
60% अमेरिकियों में ट्विटर का इस्तेमाल बंद किया
ट्विटर को लेकर अमेरिकियों का प्यार कम हुआ है. प्यू रिसर्च सेंटर की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बीते एक साल में अमेरिकी ट्विटर यूजर्स की संख्या करीब 60 फीसदी घटी है. यानी आधे से ज्यादा अमेरिकियों में ट्विटर को यूज करना बंद कर दिए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी यूजर्स ट्विटर अकाउंट की डिलीट नहीं किया है, बल्कि यूज करना ही बंद कर दिया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें