Twitter New Feature: ट्विटर अपने यूजर को ध्यान में रखते हुए हमेशा नए फीचर्स लेकर आते रहता है. अभी हाल ही में ट्विटर एक ऐसा फीचर लेकर आ रहा है जिसकी मदद से यूजर्स को तारीख, यूजर, रीट्वीट काउंट, हैशटैग और अन्य के आधार पर फिल्टर करके कोई खास ट्वीट्स और प्रोफाइल खोजने में मदद मिलेगी. जल्द मिलेगी यह सुविधा आईओएस पर ट्विटर एडवांस्ड सर्च फीचर जल्द ही लॉन्च होने वाला है. इससे यूजर की प्रोफाइल सर्च करने के लिए आईओएस पर ट्विटर एडवांस्ड सर्च का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. नया सर्च फीचर सबसे पहले आईफोन पर आएगा. मस्क ने कहा, ट्विटर के भीतर खोज ने मुझे ए98 में इंफोसीक की याद दिला दी! यह भी बहुत बेहतर होगा. टेकक्रंच के अनुसार वेब पर आपको अपना सर्च टर्म टाइप करना होगा, फिर एडवांस्ड सर्च खोलने के लिए सर्च बार के दाईं ओर तीन डॉट मेनू पर क्लिक करना होगा. नेविगेशन को लेकर भी आई थी खबर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे पहले भी एलन मस्क ने ट्वीट कर बताया था कि नया ट्विटर नेविगेशन जनवरी में आ रहा है जो स्वाइप करते हुए रिकमेंडेड और फॉलो किए गए ट्वीट, ट्रेंड, टॉपिक्स, आदि के बीच स्विच करने की अनुमति देता है. तब तक स्विच करने के लिए होम स्क्रीन के ऊपरी दाईं तरफ स्टार आइकन पर टैप करें. इसके अलावा होम टाइमलाइन भी जो स्टार आइकन पर टैप करने पर रिकमेंडेड ट्वीट दिखाता है.

Twitter View Count फीचर एलन मस्क माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म को बेहतर करने के लिए मस्क यूजर्स से सलाह लेते रहते हैं. उन्होंने हाल ही में कहा था कि ट्विटर पर जल्द व्यू काउंट फीचर रिलीज किया जाएगा. यूजर्स चाहें तो इसे चालू या बंद भी कर सकते हैं. इससे यूजर्स को पता चलता है कि उनके ट्वीट को कितनी बार देखा गया.