Twitter Account Suspension: एलन मस्क ने ट्वीट कर एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अमेरिकी सरकार ने 2.5 लाख ट्विटर अकाउंट को निलंबित करने की मांग की है. मस्क ने अपने ट्वीट में कहा, सरकार की एजेंसी ने पत्रकारों और कनाडाई अधिकारियों सहित 2.5 लाख खातों को निलंबित करने की मांग की है. ये अकाउंट पत्रकारों, कनाडाई अधिकारियों के थे. मस्क ने ट्विटर फाइल्स में इसका खुलासा किया, जिसे पत्रकार मैट टैबी ने सार्वजनिक कर दिया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पत्रकार मैटी टैबी ने दी जानकारी रिपोर्ट के मुताबिक,पत्रकार मैटी टैबी ने ट्विटर पर अमेरिकी सरकार के बढ़ते दबाव का खुलासा किया, जिससे ट्विटर पर रूसी दखल को कम किया जा सके और अमेरिकी कांग्रेस के साथ मिलकर काम किया जा सके. टैबी ने अपने ट्वीट में कहा कि अमेरिकी सरकार के दबाव में, ट्विटर ने लगभग 2.5 लाख अकाउंट को बंद कर दिया था. इनमें पत्रकारों से जुड़े खाते थे.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कंपनी ने भारत में 48,624 अकाउंट किए डिलीट ट्विटर ने देश में 26 अक्टूबर से 25 नवंबर के बीच बाल यौन शोषण और अश्लीलता को बढ़ावा देने वाले 45,589 अकाउंट्स को बैन कर दिया है. वहीं, माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने देश में अपने प्लेटफॉर्म पर आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले 3,035 अकाउंट्स को भी बंद किया है. 48 हजार से अधिक अकाउंट्स किए बैन ट्विटर ने भारत में कुल मिलाकर रिपोर्टिंग पीरियड में 48,624 अकाउंट्स को बैन किया है. नए IT नियमों के तहत, ट्विटर ने साल 2021 के अनुपालन में अपनी मासिक रिपोर्ट में कहा कि उन्हें एक ही समय-सीमा में भारत में यूजर्स से 755 शिकायतें मिलीं और उनमें से 121 यूआरएल पर कार्रवाई की.