देश भर के व्यापारियों ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त करने के लिए कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने सोमवार को देश भर में व्यापार बंद रखा. इस मौके पर दिल्ली सहित देश भर की लगभग 7 करोड़ व्यापारियों ने अपना व्यापार बंद रखा और शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए देश की प्रति उनकी कुरबानी को याद किया गया. वहीं व्यापारियों ने अब पाकिस्तान का समर्थन करने के विरोध में चीन के सामान के बहिष्कार का निर्णय लिया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चीन के समान का होगा बहिष्कार

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने चीन द्वारा लगातार पाकिस्तान का समर्थन करने के खिलाफ व्यापारियों का रोष व्यक्त करते हुए दिल्ली से चीनी वस्तुओं के बहिष्कार का एक राष्ट्रीय अभियान शुरू किया है. इस अभियान के अंतर्गत कैट देश भर में व्यापारियों और आम नागरिकों के बीच चीनी वस्तुओं को न तो खरीदने और न ही बेचने का संकल्प लेने का देशव्यापी जागरण अभियान चलाएगा. उन्होंने ने कहा की हालाकिं सरकार ने पाकिस्तान से आयत होने वाली वस्तुओं पर 200 प्रतिशत कस्टम ड्यूटी लगा दी हैं किन्तु वर्तमान हालातों में सरकार को पाकिस्तान से हर प्रकार के व्यापारिक सम्बन्ध ख़त्म कर देने चाहिए.

व्यापारी सेनाओं के लिए बनाएंगे विशेष फंड

भारत व्यापार बंद की चलते देश भर में लगभग 25 हजार करोड़ रुपये का व्यापार नहीं हुआ और देश की विभिन्न राज्यों में व्यापारियों ने श्रद्धांजलि सभा, शान्ति मार्च, कैंडल मार्च, धार्मिक स्थलों पर शहीद जवानों की आत्मा की शांति की लिए प्रार्थना सभा आदि भी आयोजित की गई. देश भर के व्यापारियों के उत्साह और जबरदस्त आग्रह पर कैट ने देश की सेनाओं की लिए एक विशेष सहायता फण्ड भी स्थापित करने का निर्णय लिया है.

श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन

दिल्ली में व्यापार बंद के दौरान सोमवार को दिल्ली के मुख्य बाज़ार चांदनी चौक में घंटाघर पर व्यापारियों ने शहीद जवानों की स्मृति में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जिसमें दिल्ली की सभी भागों की सैंकड़ों ने व्यापारियों ने भाग लिया और दो मिनट का मौन रख कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी एवं इसके साथ ही पाकिस्तानी आतंकवाद का पुतला भी जलाया.  

500 करोड़ का कारोबार हुआ प्रभावित

दिल्ली व्यापार बंद में प्रमुख रूप से चांदनी चौक, भगीरथ पैलेस, खारी बावली, नया बाज़ार, चावड़ी बाज़ार, सदर बाजार, कश्मीरी गेट, करोल बाग़, पहाड़गंज, सदर बाजार , अशोक विहार, रोहिणी, शालीमार बाग़, पीतमपुरा, पंजाबी बाग़, राजौरी गार्डन, तिलक नगर, उत्तम नगर, जेल रोड, कीर्ति नगर, नारायणा, साउथ एक्सटेंशन, ग्रेटर कैलाश, लाजपत नगर, कालकाजी, सरोजिनी नगर, विकास मार्ग, लक्ष्मी नगर, जगतपुरी, प्रीत विहार, शाहदरा, लोनी रोड, कृष्णा नगर , दरिया गंज, मॉडल टाउन आदि पूरी तरह बंद रहे और किसी भी किस्म का कोई कारोबार नहीं हुआ . आज की व्यापार बंद से दिल्ली में लगभग 500 करोड़ रुपये से अधिक का व्यापार नहीं हुआ.