घरेलू उद्योग को बचाने सरकार ने लगाई पॉलिस्टर यार्न पर एंटी डम्पिंग ड्यूटी, चीन, वियतनाम और इंडोनेशिया से आता था सस्ता माल
घरेलू खिलाड़ियों की शिकायत के आधार पर सरकार ने उठाया कदम
पॉलिस्टर यार्न से जुड़े घरेलू उद्योगों को बचाने के लिए भारत सरकार ने चीन, वियतनाम और इंडोनेशिया से इम्पोर्ट होनेवाले सस्ते माल पर इंटी डम्पिंग ड्यूटी लगाने की सिफारिश की है. वाणिज्य मंत्रालय की जांच शाखा DGTR की एक अधिसूचना के अनुसार इन तीनों देशों से पांच साल के लिए एंटी डम्पिंग ड्यूटी लगाई जाएगी. इसका इस्तेमाल कपड़ों और घरेलू सामानों के लिए कपड़े बनाने में किया जाता है.
घरेलू खिलाड़ियों को बचाना मकसद
सरकार के इस कदम का मकसद इस क्षेत्र में घरेलू खिलाड़ियों को इन देशों से सस्ते आयात से बचाना है. व्यापार उपचार महानिदेशालय (DGTR) ने अपनी जांच के बाद इस शुल्क की सिफारिश करते हुए कहा है कि इन देशों से यार्न का आयात भारत से कम कीमतों पर निर्यात किया गया है, जिसने घरेलू उद्योग को प्रभावित किया है. इसलिए ये एंटी डम्पिंग ड्यूटी लगाने की सिफारिश की गई है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
पांच साल की होगी अवधि
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
ये एंटी डम्पिंग ड्यूटी अधिसूचना जारी होने की तारीख से पांच साल की अवधि के लिए लगाई गई है. सुझाया गया शुल्क 4 अमरीकी डॉलर प्रति टन और 281 अमरीकी डॉलर प्रति टन के दायरे में है. प्राधिकरण का मत है कि डंपिंग और नुकसान की भरपाई के लिए डंपिंग रोधी शुल्क लगाना जरूरी है. ये जांच दरअसल घरेलू खिलाड़ियों की शिकायत के बाद की गई. वाणिज्य मंत्रालय का ये निदेशालय एक खोजी शाखा है, जो माल की डंपिंग, भारत के व्यापार भागीदारों से आयात और सब्सिडी वाले आयात में उल्लेखनीय बढ़ोतरी की जांच करता है.
एक और इम्पोर्ट पर लगा शुल्क
एक अलग अधिसूचना में, निदेशालय ने चीन से 'एरोमैटिक या हेट्रोसायक्लिक डेरिवेटिव्स के एसीटो एसिटाइल डेरिवेटिव्स जिन्हें आर्यलाइड्स भी कहा जाता है' के आयात पर शुल्क लगाने की सिफारिश की है. सरकार यह तय करने के लिए डंपिंग रोधी जांच करती है कि सस्ते आयात बढ़ने के कारण उनके घरेलू उद्योगों को नुकसान हुआ है या नहीं.
08:27 PM IST