दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने शनिवार को कहा कि दूरसंचार उपकरण विनिर्माता कंपनियों ने देश में 4,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई. सिन्हा ने बताया, 'हम दूरसंचार कंपनियों से 2,000 करोड़ रुपये निवेश की उम्मीद कर रहे थे लेकिन भारत मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) कार्यक्रम में हमारी चर्चा के दौरान कंपनियों ने 4,000 करोड़ रुपये से अधिक निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई.'

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एरिक्सन, सैमसंग, स्टरलाइट टेक, सिस्को, नोकिया और इंटेल ने बड़ा निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय डिजिटल संचार नीति अभी घोषित ही हुई है और देश में इतनी बड़ी मात्रा में निवेश आने की तैयारी में है. यह अभी शुरुआत मात्र है.

सिन्हा ने कहा कि आईएमसी में हुयी घोषणा और बातचीत यह दर्शाती है कि भारत 5जी सेवाओं के लिये तैयार है. 5जी सेवाओं से देश में अत्याधुनिक संचार सेवायें शुरू हो सकेंगी. दूरसंचार सचिव अरुणा सुंदरराजन ने कहा, 'यह सभी निवेश अगले एक से दो साल में किए जायेंगे.'