Tata Power पर बड़ा अपडेट! साइबर सिक्योरिटी के लिए अमेरिकी कंपनी के साथ किया करार, शेयर पर होगा असर
Tata Power Share: टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लि. (Tata Power DDL) ने अपने ग्राहकों को बिना रुकावट पावर सप्लाई और साइबर सिक्योरिटी को चाक-चौबंद बनाने के लिए यूटिलटिक्स (Utiltyx) के साथ करार किया.
(Image- Reuters)
(Image- Reuters)
Tata Power Share: बिजली वितरण कंपनी टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लि. (Tata Power DDL) ने अपने ग्राहकों को बिना रुकावट पावर सप्लाई और साइबर सुरक्षा (Cyber Security) को चाक-चौबंद बनाने के लिए अमेरिकी कंपनी की भारतीय इकाई यूटिलटिक्स (Utiltyx) के साथ करार किया है.
दिल्ली में 70 लाख लोगों को बिजली सप्लाई करने वाली टाटा पावर डीडीएल (Tata Power DDL) ने कहा कि इस साझेदारी का उद्देश्य साइबर सिक्योरिटी से संबंधित भविष्य के खतरों और चुनौतियों को लेकर कंपनी की तैयारियों को मजबूत बनाना और उपभोक्ताओं को भरोसेमंद बिजली उपलब्ध कराना है.
ये भी पढ़ें- मटर की इन 5 किस्मों की करें खेती, 2 महीने में कमाएं लाखों का मुनाफा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बयान के अनुसार, समझौते का उद्देश्य साइबर खतरों से लड़ने के लिये टाटा पावर-डीडीएल (Tata Power DDL) की क्षमता को बढ़ाना और इसके वितरण ग्रिड को लेकर भरोसेमंद और वास्तविक समय पर विश्लेषण प्रदान करना है. इससे कंपनी भविष्य के खतरों और विकास के लिए बिजली वितरण के इंफ्रास्ट्रक्चर को तैयार कर सकेगी.
इस बारे में टाटा पावर-डीडीएल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) गणेश श्रीनिवासन ने कहा, हम भविष्य की वितरण कंपनी बनने के लिये खुद को एडवांस और आधुनिक बना रहे हैं. ऐसे में भविष्य की चुनौतियों से निपटने और अवसरों को बनाने के लिए क्षमता विकसित करना आवश्यक है.
ये भी पढ़ें- Marigold Flower Cultivation: इस महीने करें गेंदा फूल की खेती, दिवाली-छठ तक होगी तगड़ी कमाई, जानिए जरूरी बातें
उन्होंने कहा, यूटिलटिक्स (Utiltyx) के साथ हमारे गठजोड़ का मकसद भविष्य की बिजली की मांग का अनुमान लगाकर और अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से जोखिमों को कम करके अपने उपभोक्ताओं को बिना रुकावट पावर सप्लाई सुनिश्चित करना है.
3 साल में 360% से ज्यादा रिटर्न
टाटा पावर (Tata Power) के शेयर ने निवेशकों को मालामाल किया है. 3 वर्ष में टाटा पावर शेयर (Tata Power Share Price) का रिटर्न 363% रहा. एक महीने में शेयर 11.22 फीसदी चढ़ा है जबकि 3 महीने में यह 20% तक उछला है. 12 सितंबर 2023 को टाटा पावर (Tata Power Share) का शेयर 3.38 फीसदी गिरकर 262.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ
ये भी पढ़ें- PM Kisan 15th Installment: किसान नोट कर लें 30 सितंबर की तारीख, इसके बिना खाते में नहीं आएंगे ₹2000
(भाषा इनपुट के साथ)
07:43 PM IST