Tata Power पर आई बड़ी खबर, इस कंपनी में खरीदी 100% हिस्सेदारी, बाजार खुलने पर रखें नजर
Tata Power Share Price: अधिग्रहण प्रक्रिया 5 अप्रैल, 2024 को पूरी हुई. Tata Power ने जलपुरा खुर्जा पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड में 100% इक्विटी हिस्सेदारी खरीदी है.
Tata Power Share Price: टाटा ग्रुप (Tata Group) की पावर कंपनी टाटा पावर (Tata Power) पर बड़ी खबर आई है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, टाटा पावर ने शेयर खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं और एक प्रोजेक्ट स्पेशल पर्पस व्हीकल जलपुरा खुर्जा पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड में 100% इक्विटी हिस्सेदारी हासिल कर ली है. टाटा पावर ने बाजार बंद होने के बाद ये जानकारी दी है. सोमवार को बाजार खुलने पर शेयर में एक्शन दिख सकता है. बता दें कि शेयर (Tata Power Share Price) ने एक साल में 110 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है.
Tata Power Business Update
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, टाटा पावर को जलपुरा खुर्जा पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड के शेयर ट्रांसफर के लिए ऊर्जा मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है. अधिग्रहण प्रक्रिया 5 अप्रैल, 2024 को पूरी हुई. अधिग्रहण में कैश के बदले इक्विटी की खरीद और बकाया डेट का एकमुश्त निपटान शामिल है. अधिग्रहण की लागत ₹3.86 करोड़ है. Tata Power ने जलपुरा खुर्जा पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड में 100% इक्विटी हिस्सेदारी खरीदी है.
ये भी पढ़ें- रफ्तार पकड़ने को तैयार हैं ये 3 ऑटो शेयर, ब्रोकरेज ने दी Buy की सलाह
जलपुरा खुर्जा पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड को बिल्ड-ओन-ऑपरेट ट्रांसफर आधार पर एक स्पेशल पर्पस व्हीकल के रूप में ₹91.54 करोड़ के टर्नओवर के साथ ट्रांसमिशन सर्विस प्रदान करने के लिए स्थापित किया गया था.
Tata Power Share Price History
5 अप्रैल को टाटा पावर का शेयर 414.50 के स्तर पर बंद हुआ. शेयर का 52 वीक हाई 433.20 और लो 192.10 है. कंपनी का मार्केट कैप 1,32,446.82 करोड़ रुपये है. स्टॉक रिटर्न की बात करें तो एक हफ्ते में शेयर 5 फीसदी, 1 महीने में 22 फीसदी उछला है. वहीं 6 महीने में स्टॉक ने 60 फीसदी और 3 साल में 300 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)