Tata Neu App: बड़े काम का है टाटा का सुपर ऐप, फ्लाइट बुकिंग से लेकर शॉपिंग तक के लिए होगा एक प्लेटफॉर्म
Tata Neu App: टाटा ग्रुप का सुपर ऐप Tata Neu कस्टमर्स के लिए लाइव हो चुका है. इस एक सुपर ऐप पर कस्टमर्स को कई सारी सुविधाएं मिलेंगी.
Tata Neu App: टाटा ग्रुप ने गुरुवार को अपना सुपर ऐप Tata Neu को लॉन्च कर दिया है. यह सुपर ऐप कस्टमर्स को एक ही प्लेटफॉर्म पर कंपनी की कई सारी सुविधाओं को देगा. इसमें आप ग्रासरी, इलेक्ट्रॉनिक्स, होटल और फ्लाइट बुकिंग जैसे कई सारे काम एक ही जगह पर कर सकते हैं.
What’s new? Tata Neu! Say hello to the superhero of apps. @tata_neu brings together all our brands you know and love under our first ever super app. 🎉 #ThisIsTata #TataNeu pic.twitter.com/2be7pXyZQc
— Tata Group (@TataCompanies) April 7, 2022
टाटा संस के चेयरमैन ने कही ये बात
टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन (N Chandrasekaran) ने इस मौके पर एक ऑफिशियल स्टेटमेंट में कहा कि टाटा परिवार का सबसे युवा मेंबर टाटा डिजिटल आपके लिए टाटा न्यू लेकर आया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
टाटा न्यू (Tata Neu) एक रोमांचक प्लेटफॉर्म है, जो हमारे सभी ब्रांडों को एक ऐप में एकत्रित करता है. टेक्नोलॉजी के साथ हमारे ट्रेडिशनल कन्ज्यूमर फर्स्ट अप्रोच को मिलाते हुए, यह टाटा की अद्भुत दुनिया का एक बिल्कुल नया तरीका है. हमारा उद्देश्य भारतीय कन्ज्यूमर्स के जीवन को सरल और आसान बनाना है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
एक प्लेटफॉर्म पर मिलेंगे ये प्रोडक्ट्स
उन्होंने आगे कहा कि मुझे इस बात का गर्व हो रहा है कि टाटा न्यू ऐप (Tata Neu App) के लाइव होने के साथ ही कस्टमर्स को हमारे कई भरोसेमंद और पसंदीदा ब्रांड एयर एशिया, बिगबास्केट, क्रोमा, आईएचसीएल, क्यूमिन, स्टारबक्स, टाटा 1 एमजी, टाटा क्लिक, टाटा प्ले, वेस्टसाइड इस एक प्लेटफॉर्म पर मिलेंगे. विस्तारा, एयर इंडिया, टाइटन, तनिष्क, टाटा मोटर्स जल्द ही शामिल होंगे.
चंद्रशेखरन ने कहा कि टाटा में हम लगातार सीखने, विकसित होने और अपने उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए तत्पर हैं. Neu की दुनिया में आपका स्वागत है.
मिलेंगी ये सारी सुविधा
Tata Neu ऐप पर कस्टमर्स अपने विभिन्न शॉपिंग जैसे किराने से लेकर गैजेट्स तक सभी कुछ एक ही गेटवे पर पाएंगे. इसके साथ ही Tata Pay के जरिए आप अपनी किसी भी तरह की ऑनलाइन और इन-स्टोर शॉपिंग के लिए तुरंत भुगतान कर सकते हैं. यूजर्स को Tata Neu पर शॉपिंग, फ्लाइट और होटल बुकिंग पर भी हर बार इनाम मिलता है.
टाटा ग्रुप (Tata Group) ने बताया कि कस्टमर्स इस सुपर ऐप - Tata Neu के जरिए अत्याधुनिक डिजिटल कंटेंट, पेमेंट्स, फाइनेंस मैनेजमेंट या अगली छुट्टी की प्लानिंग तक सभी तरह का एक्सपीरिएंस ले पाएंगे.
भारत में पहले से हैं ये सुपर ऐप
टाटा ग्रुप (Tata Group) भले ही मार्केट में अपना सुपर ऐप Tata Neu लेकर आ रही है, लेकिन भारत में पहले से ही कुछ सुपर ऐप मौजूद हैं. जैसे अमेजन, पेटीएम और रिलायंस जियो जैसी कंपनियां भी इसके पहले सुपर ऐप (Super App) लेकर आ चुकी हैं, जहां वे अपने कस्टमर्स को पेमेंट, कंटेंट स्ट्रीमिंग, शॉपिंग, किराना और ट्रैवल बुकिंग जैसी सुविधाएं देती हैं.
06:08 PM IST