Tata Motors Q4 Results: तिगुना हुआ दिग्गज कंपनी का मुनाफा, निवेशकों को मिलेगा फाइनल डिविडेंड का फायदा
Tata Motors Q4 Results: कंपनी के कंसॉलिडेट मुनाफे में जबरदस्त तेजी दर्ज हुई है. कंसो आय 1.05 लाख करोड़ से बढ़कर 1.19 लाख करोड़ पर पहुंचा है. कंपनी ने 6 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड का भी ऐलान किया है.
Tata Motors Q4 Results: टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी Tata Motors ने शुक्रवार को अपने नतीजे पेश किए हैं और नतीजे बढ़िया रहे हैं. कंपनी के कंसॉलिडेट मुनाफे में जबरदस्त तेजी दर्ज हुई है. कंसो आय 1.05 लाख करोड़ से बढ़कर 1.19 लाख करोड़ पर पहुंचा है. कंपनी ने 6 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड का भी ऐलान किया है.
कैसे रहे Tata Motors के नतीजे?
FY24 की चौथी तिमाही में Tata Motors का कंसो आय 1.20 लाख करोड़ पर पहुंचा है. अनुमान भी इतने का ही था. कंसो मुनाफा 5408 करोड़ से बढ़कर 17407 करोड़ पर (YoY) पर आया है, जोकि तिगुनी बढ़ोतरी है. एडजस्टेड मार्जिन 12.1% से बढ़कर 14.2% पर आया है. रेवेन्यू 1.05 लाख करोड़ से बढ़कर 1.2 लाख करोड़ हो गया है. एडजस्टेड EBITDA 12,797 करोड़ से बढ़कर 16,996 करोड़ पर आया है. टैक्स क्रेडिट 621 करोड़ से बढ़कर 8159 करोड़ (YoY) हो गया है.
निवेशकों को मिलेगा फाइनल डिविडेंड
कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि कंपनी के बोर्ड ने आज की बैठक में FY24 के लिए 2 रुपये के फेस वैल्यू (300%) पर 6 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया है. कंपनी ने कहा कि अगर उसकी एनुअल जनरल मीटिंग में इस डिविडेंड को मंजूरी मिल जाती है तो 28 जून, 2024 को या इसके पहले पात्र शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड दे दिया जाएगा.
Tata Motors के शेयर उछले
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
अपने नतीजों के पहले टाटा मोटर्स के शेयरों में भी तेजी दर्ज हो रही थी. शुक्रवार के कारोबार में शेयर 1.62% तक उछला. स्टॉक 1,036 रुपये पर खुला था, और ये 1,047 पर बंद हुआ. टाटा ग्रुप की इस दिग्गज कंपनी का स्टॉक 6 महीनों में अपने निवेशकों को 60.28% का रिटर्न दे चुका है. 13 नवंबर, 2023 को इसकी कीमत 653 रुपये थी. अगर 1 साल का रिटर्न देखें तो शेयर 104.65% चढ़ा है.
04:23 PM IST