टाटा ग्रुप की मल्टीबैगर सॉफ्टवेयर कंपनी टाटा एलेक्सी ने चौथी तिमाही के रिजल्ट (Tata Elxsi Q4 Results) का ऐलान किया है. Q4 में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 25.9 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह 201.5 करोड़ रुपए रहा. कंपनी को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने शेयर होल्डर्स के लिए प्रति शेयर 606 फीसदी के बंपर फाइनल डिविडेंड (Tata Elxsi Dividend Announceme nts) का ऐलान किया है. वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी की तरफ से यह दूसरा डिविडेंड जारी किया गया है. आज यह स्टॉक करीब डेढ़ फीसदी की गिरावट के साथ 6995 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.

Tata Elxsi Dividend Details

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, टाटा एलेक्सी ने 10 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 606 फीसदी यानी प्रति शेयर 60.60 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. FY2023 में कंपनी ने इससे पहले जून 2022 में प्रति शेयर 42.50 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया था. इस तरह FY2023  में कंपनी ने कुल 103.10 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड दिया है.ट

Tata Elxsi Q4 Results

Q4 रिजल्ट्स की बात करे तो  नेट प्रॉफिट 25.9 फीसदी उछाल के साथ सालाना आधार पर 160 करोड़ रुपए से बढ़कर 201.5 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू 23 फीसदी उछाल के साथ 838 करोड़ रुपए रहा. EBITDA यानी ऑपरेशनल प्रॉफिट 13 फीसदी उछाल के साथ 249.7 करोड़ रुपए रहा. मार्जिन 32.5 फीसदी से घटकर 29.8 फीसदी पर आ गया है.

FY2023 का ओवरऑल प्रदर्शन

FY2023 के ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो रेवेन्यू 27.3 फीसदी उछाल के साथ 3144.72 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 755.19 करोड़ रुपए रहा. इसमें सालाना आधार पर 37.4 फीसदी की तेजी रही. प्रॉफिट मार्जिन पूरे वित्त वर्ष में 22.2 फीसदी से बढ़कर 24 फीसदी रहा.

3 साल में 800 फीसदी से ज्यादा रिटर्न

Tata Elxsi एक मल्टीबैगर स्टॉक है. मार्केट कैपर 43566 करोड़ रुपए है. आज यह स्टॉक 6995 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 10760 रुपए और न्यूनतम स्तर 5709 रुपए है. एक महीने में करीब 10 फीसदी की तेजी आई है.  इस साल अब तक 11.29 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक साल का रिटर्न माइनस 17 फीसदी है. तीन साल में इस स्टॉक ने 816 फीसदी का बंपर रिट्न दिया है. मतलब 1 लाख रुपए के निवेश को इसने 9.16 लाख रुपए बना दिया.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें