AI की दुनिया में मिलकर क्रांति मचाएंगे Tata और Reliance, हुई बड़ी पार्टनरशिप
Tata Group और रिलायंस ने ग्लोबल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लीडर NVIDIA के साथ पार्टनरशिप का ऐलान किया है. दोनों कंपनी मिलकर भारत में AI की तस्वीर और तकदीर बदलने की तैयारी में जुट गई है.
Artificial Intelligence को कल का भविष्य माना जा रहा है. जानकारों का तो ऐसा मानना है कि AI की मदद से यह दुनिया पूरी तरह बदल जाएगी. टेक कंपनियों का भविष्य भी बहुत हद तक इस पर निर्भर करता है. देश के दो बड़े कारोबारी टाटा और रिलायंस ने दुनिया की दिग्गज चिपमेकर NVIDIA के साथ हाल मिलाया है. पहले रिलायंस ने इस कंपनी के साथ पार्टनरशिप की और उसके बाद टाटा ग्रुप की तरफ से इसका ऐलान किया गया.
JIO के साथ मिलकर सुपर कंप्यूटिंग इन्फ्रा पर काम करेंगे
यह पार्टनरशिप भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रचार और सेमीकंडक्टर के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को पूरा करने को लेकर है. पार्टनरशिप डील के तहत NVIDIA रिलायंस जियो को एंड-टू-एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सुपर कंप्यूटर टेक्नोलॉजी सर्विस देगी. इसमें CPU, GPU, नेटवर्किंग और AI आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम्स शामिल हैं. जियो AI क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर को मैनेज करेगी. दोनों मिलकर भारत में AI infrastructure को डेवलप करने का काम करेंगे.
TCS के 6 लाख एंप्लॉयी को अप-स्किल किया जाएगा
टाटा ग्रुप के साथ भी NVIDIA ने पार्टनरशिप की है. दोनों मिलकर त्रिस्तरीय योजना पर काम करेंगे. पहला काम देश की सबसे बड़ी IT कंपनी TCS में काम करने वाले 6 लाख से अधिक एंप्लॉयी को अपस्किल किया जाएगा. इसके अलावा जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एप्लीकेशन को बनाने और प्रोसेस करने का काम किया जाएगा.
टाटा मोटर्स के काम में होगा AI का इस्तेमाल
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
NVIDIA टाटा ग्रुप की ऑटोमेकर TATA Motors के लिए भी काम करेगी. टाटा मोटर्स के डिजाइन, स्टाइलिंग, इंजीनियिरिंग, सिमुलेशन टेस्टिंग और ऑटोनोमस व्हीकल कैपेबिलिटीज में आर्टिफिशियल का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल होगा और इसमें अमेरिकी चिप मेकर कंपनी की मदद करेगी.
AI Cloud इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करेंगे
इसके अलावा NVIDIA टाटा कम्युनिकेशन के साथ मिलकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का काम करेगी. टाटा कम्युनिकेशन भारत में AI Cloud बनाएंगे और कंप्यूटिंग वर्ल्ड को क्रिटिकल इन्फ्रा सपोर्ट देंगे. टाटा कम्युनिकेशन का ग्लोबल नेटवर्क बहुत तगड़ा है. AI क्लाउड की मदद से यह अपने क्लाइंट को हाई स्पीड के साथ डेटा ट्रांसफर की सुविधा दे सकेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:09 PM IST