AirAsia India Merger: टाटा ग्रुप के पास एक और एयरलाइन का पूर्ण स्वामित्व आने वाला है. एयर इंडिया (Air India) ने बुधवार को कहा कि एयरएशिया इंडिया का एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) के साथ मर्जर का प्रोसेस चल रहा है और यह 2023 तक पूरा होने की संभावना है. टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने एयरएशिया इंडिया (AirAsia India) के 100 फीसदी हिस्सेदारी रखने वाले एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है. एयर एशिया इंडिया भारत में टाटा संस (Tata Sons) और एयर एशिया इन्वेस्टमेंट लिमिटेड (Air Asia Investment Ltd) का ज्वाइंट वेंचर है. टाटा संस के पास इसकी 83.67 फीसदी हिस्सेदारी है और एयर एशिया के पास 16.33 फीसदी हिस्सेदारी है.

2023 तक पूरा हो जाएगा मर्जर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एयरएशिया इंडिया (AirAsia India) का एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) के साथ मर्जर 2023 के अंत तक पूरा हो सकता है. इसका उद्देश्य एयर इंडिया ग्रुप (Air India group) के पास एक लो-कॉस्ट करियर का होना है. इस मर्जर के बाद एयरएशिया इंडिया को एयर इंडिया एक्सप्रेस के नाम से जाना जाएगा.

2014 में शुरू हुई थी सर्विस

बता दें कि एयरएशिया इंडिया में अपनी सर्विस 2014 में शुरू की थी. जबकि एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 2005 में अपना ऑपरेशन शुरू किया था. एयर इंडिया ने एक बयान में कहा कि दो लो-कॉस्ट करियर वाली एयरलाइन कंपनियों एयरएशिया इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस का मर्जर टाटा ग्रुप के एयरलाइन कारोबार में अपने रीस्ट्रक्चरिंग रोडमैप के हिस्से के रूप में किया जाएगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

चाक एयरलाइंस में है हिस्सेदारी

एयर इंडिया ने कहा कि एयरएशिया इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के मर्जर का पूरा प्रोसेस में लगभग 12 महीने का समय लगने की उम्मीद है. फिलहाल टाटा ग्रुप के पास चार एयरलाइंस में हिस्सेदारी है. इसमें एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, एयरएशिया इंडिया और विस्तारा हैं. विस्तारा एयरलाइंस टाटा की सिंगापुर एयरलाइंस के साथ एक ज्वाइंट वेंचर है. 

इस साल एयर इंडिया का अधिग्रहण

टाटा ग्रुप ने इस साल जनवरी में एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस का अधिग्रहण किया था. इससे पहले मलेशिया के एयरएशिया एविएशन ग्रुप लिमिटेड ने कहा कि उसने एयरएशिया इंडिया में शेष इक्विटी शेयरों को एयर इंडिया को बेचने के लिए एक शेयर खरीद समझौता किया है.