Tata 1mg की 5 दिन की सेल आज से शुरू, 99 रुपए में हेल्थ चेकअप समेत मिलेंगे कई ऑफर्स, यहां करें चेक
Tata 1mg 5 Day Sale: टाटा ग्रुप (Tata Group) के स्वामित्व वाली ऑनलाइन हेल्थ टेक प्लेटफॉर्म टाटा 1एमजी (Tata 1mg) ग्राहकों के लिए 99 रुपए में हेल्थ चेकअप कराने की सुविधा दे रहे हैं.
Tata 1mg 5 Day Sale: नौकरी करने और साथ में घर संभालने की वजह से ज्यादातर लोगों की लाइफ काफी हेक्टिक हो जाती है. इस बीच हम या आप लोग अपनी हेल्थ पर ध्यान नहीं दे पाते और कई बार बड़ी बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं. ऐसे में इन बीमारियों से बचने के लिए जरूरी है, समय-समय पर पर अपना हेल्थ चेकअप कराना. कई बार लोग खर्च बचाने के लिए हेल्थ चेकअप नहीं कराते हैं. लेकिन अगर आपको 100 रुपए से भी कम में हेल्थ चेकअप कराने का मौका मिल रहा हो तो आप क्या करेंगे. जाहिर तौर पर आप हेल्थ चेकअप कराने के लिए 100 रुपए से कम की राशि को खर्च करने में नहीं हिचकिचाएंगे. टाटा ग्रुप (Tata Group) के स्वामित्व वाली ऑनलाइन हेल्थ टेक प्लेटफॉर्म टाटा 1एमजी (Tata 1mg) ग्राहकों के लिए कुछ ऐसा ही ऑफर लेकर आई है.
5 दिन चलेगी टाटा 1एमजी की सेल
फेस्टिव सीजन को देखते हुए टाटा 1एमजी ने हेल्थ और वेलनेस सेल की घोषणा की है. कंपनी ने इस ग्रैंड सेविंग्स सेल का नाम दिया है. टाटा 1एमजी की ये सेल पांच दिन चलेगी. ये सेल आज यानी कि 16 सितंबर से शुरू हो गई है और 20 सितंबर तक जारी रहेगी. इस सेल में आप सिर्फ 100 रुपए में हेल्थ चेकअप करवा सकते हैं.
Your wait is finally over!#GrandSavingDays are back
— Tata 1mg (@1mgOfficial) September 15, 2022
16th to 20th Sept, 2022
India's Biggest Health & Wellness Sale is set to bring HIGHEST EVER DISCOUNTS for you on medicines, health products, lab tests & doctor consultations.
Stay tuned for details.#Tata1mg #Sale #Medicines pic.twitter.com/6kVdYgbhCw
इन सुविधाओं का उठा सकते हैं फायदा
टाटा 1एमजी की ये सेल 5 दिन के लिए आयोजित की गई है. कंपनी ये सेल साल में 2 बार आयोजित करती है. इस सेल में ग्राहक सभी कैटेगरी के हेल्थकेयर ब्रांड्स पर आकर्षक ऑफर पा सकते हैं. इनमें दवाइयां, स्वास्थ्य संबंधी उत्पाद, लैब टेस्ट और ई-कंसल्टेशन भी शामिल है.
99 रुपए में मिलेंगी ये सेवाएं
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
टाटा 1एमजी की वेबसाइट पर मिली जानकारी के मुताबिक, इस सेल के दौरान ग्राहकों को कई सारी सुविधाएं 99 रुपए में ही मिल जाएंगी. इसके तहत थाइरॉइड प्रोफाइल टोटल, डायबिटीज स्क्रीनिंग और लिपिड प्रोफाइल जैसी सुविधाएं दी जाएंगी.
इस ग्रैंड सेविंग्स सेल के लिए कंपनी ने HDFC और Paytm के साथ भी टाईअप किया है. इस सेल में ग्राहकों को अलग-अलग तरह के क्वाइन्स मिलेंगे. इस सेल में सभी खरीदारों को 2 लाख दवाइयों, हेल्थ ब्रैंड, हेल्थ चेकअप, लैब टेस्ट और डॉक्टर कंसल्टेशन पर कई तरह के डिस्काउंट दिया जाएगा. इसके अलावा टाटा 1एमजी में खरीदारी पर ग्राहकों को न्यूनकॉइन्स भी दिए जाते हैं, जिन्हें 100 फीसदी रीडीम किया जा सकता है.
11:25 AM IST