Swiggy One Membership: स्विगी लेकर आया फ्री डिलीवरी, Discounts से लेकर ऑफर्स की भरमार- जानें पूरे फायदे
Swiggy One Membership: स्विगी वन की मेंबरशिप लेकर यूजर्स कई सारे फूड ऑर्डर से जुड़े बेनिफिट्स पा सकते हैं. इसमें आपको फ्री डिलीवरी, डिस्काउंट्स और कई सारे बेनिफिट्स मिलेंगे. नीचे जारी लिस्ट में चेक करें मंथली सब्सक्रिप्शन प्राइस.
Swiggy One Membership: स्विगी देश के सबसे बड़े ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग और डिलीवरी प्लेटफॉर्म्स में से एक हैं. स्विगी ने नया 'स्विगी वन मेंबरशिप प्रोग्राम' (Swiggy One Membership Program) लॉन्च किया है. कंपनी अपने ग्राहकों के लिए इस मेंबरशिप पर भारी छूट दे रही है. इस सब्सक्रिप्शन प्लान में अगर आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से फूड ऑर्डर करते हैं, तो आपको फ्री डिलीवरी, डिस्काउंट्स और कई सारे बेनिफिट्स मिलेंगे. इसमें फूड, ग्रोसरी के अलावा बहुत कुछ शामिल है.
Swiggy ने बताया कि आने वाले महीने में ग्राहकों को Additional Discounts और बढ़ चढ़कर बेनिफिट्स मिलने वाले हैं. इसमें Swiggy Genie और Meat stores से पिकअप और ड्रॉप की सर्विसेस भी शामिल हैं. फिलहाल Swiggy One अपने मेंबर्स को फ्री डिलीवरी और पार्टनर रेस्टोरेंट पर बेनिफिट्स देगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zomato ने भी शुरू की थी 'जोमैटो प्रो प्लस' सर्विस
दरअसल स्विगी के अपोजिट जोमैटो ने हाल ही में 'जोमैटो प्रो प्लस' (Zomato Pro Plus) जैसी सर्विस शुरू की है. इस सर्विस में जोमैटो ने फ्री डिलीवरी से लेकर कई ऑफर्स पेश किए थे. हालांकि, Zomato Pro की मेम्बरशिप केवल इनवाइट के आधार पर उपलब्ध थी. जबकि स्विगी वन पूरे प्लेटफॉर्म पर आसानी से उपलब्ध है. आइए जानते हैं स्विगी वन मेम्बरशिप के बारे में डिटेल में.
क्या है Swiggy One?
Swiggy One ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी की मेंबरशिप है. इस मेंबरशिप को लेने के बाद कस्टमर्स अगर ऑर्डर करते हैं तो उन्हें कई सारे प्रॉफिट मिलेंगे. इसके तहत प्रॉफिट में 149 रुपये से ज्यादा के ऑर्डर पर अनलिमिटेड फ्री डिलीवरी (Unlimited Free Delivery) और 30% तक एक्स्ट्रा छूट (Extra Off) शामिल हैं. बता दें फिलहाल ये सेवा कुछ ही जगहों पर उपलब्ध कराई जा रही हैं, जैसे कि लखनऊ, पुणे, त्रिवेंद्रम और विजयवाड़ा में इस वक्त लाइव है.
Swiggy One का मंथली प्लान
Swiggy One कंपनी की पहली नई सर्विस है. इसे लेने के लिए यूजर्स को अर्ली-बर्ड मेंबरशिप में भी डिस्काउंट मिल सकता है. पहले के 3 महीने में मेंबरशिप प्राइस 299 रुपए है, जो की ऑफर के बाद तय की गई. वरना इसकी असली कीमत 499 रुपये है. दूसरा 12 महीने यानि एक साल के लिए है और इसकी कीमत 899 रुपए तय की गई हैं, इसकी असली कीमत 1499 रुपये. इस ऐप पर पेमेंट के लिए आप Amazon Pay, Paytm, PhonePe, Freecharge और MobiKwik की मदद से अमाउंट पे कर सकते हैं.
कैसे खरीदें Swiggy One?
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Swiggy App को ओपन करें.
- इसके बाद अकाउंट पर जाएं.
- One Membership पर क्लिक करें.
- अप्लाई One Membership के अंदर दी गई डिटेल्स को ध्यान से पढ़ें.
- फिर, स्क्रीन के नीचे लेफ्ट साइड Swiggy One प्रॉम्प्ट पर टैप करें.
- मेंबरशिप के टाइम पीरियड को सेलेक्ट करें.
- अब लेफ्ट साइड 'स्विगी वन' ऑप्शन पर क्लिक करें.
12:27 PM IST