ऑर्डर मिलते ही भागा विंड पावर कंपनी का स्टॉक, खरीदारों की लगी लाइन; 2023 में 250% मिल चुका है रिटर्न
Suzlon Energy Share Price: 2023 में यह शेयर रॉकेट बना हुआ है. स्टॉक में जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है. इस साल अब तक शेयर 250 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका है.
Suzlon Energy Share Price: लीडिंग विंड पावर कंपनी सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के स्टॉक में शुक्रवार (15 दिसंबर) को जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. सुजलॉन को एक ग्लोबल यूटिलिटी कंपनी से 100.8 MW विंड पावर प्रोजेक्ट का ऑर्डर मिला है. इस खबर के बाद शेयर में निवेशकों की ओर से जबरदस्त खरीदारी दिखाई दी. इसके चलते स्टॉक 3 फीसदी से ज्यादा उछल गया. 2023 में यह शेयर रॉकेट बना हुआ है. इस साल अब तक शेयर 250 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका है.
Suzlon Energy: कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर
सुजलॉन एनर्जी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को बताया कि उसे एक प्रमुख ग्लोबल यूटिलिटी कंपनी से 100.8 MW विंड पावर प्रोजेक्ट के डेवलपमेंट के लिए एक नया ऑर्डर मिला है. इसके अंतर्गत सुजलॉन अपने नए उत्पाद के हाइब्रिड लैटिस ट्यूबलर (HLT) टावर के साथ 3.15 MW की रेटेड क्षमता वाले 32 विंड टरबाइन जनरेटर (WTGs) इन्स्टॉल करेगी. यह प्रोजेक्ट गुजरात में स्थित होगा. सुजलॉन के इस प्रोजेक्ट में सप्लाई, सुपरविजन और कमिशनिंग भी शामिल होगा. इसके अलावा, कंपनी कमिशनिंग के बाद ऑपरेशन और मेन्टेनेंस सर्विसेज भी उपलब्ध कराएगी.
2023 में अब तक 255% रिटर्न
सुजलॉन एनर्जी का शेयर बीते एक साल में मल्टीबैगर साबित हुआ है. 2023 में अब तक (14 दिसंबर 2023) का रिटर्न 250 फीसदी से ज्यादा रहा है. पिछले 6 महीने का रिटर्न 160 फीसदी से ज्यादा रहा है. गुरुवार को 37.35 पर बंद हुआ. BSE पर 15 दिसंबर 2023 को कंपनी का मार्केट कैप करीब 51,727 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. ऑर्डर मिलते ही शुक्रवार को शुरुआती कारोबार सेशन में स्टॉक में जोरदार उछाल आया. शेयर 3 फीसदी से ज्यादा उछल गया.
कंपनी को दूसरी तिमाही (Q2FY24) में 102.29 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ, जो पिछले साल की समान अवधि में 56.47 करोड़ था. तिमाही के दौरान 34.99 करोड़ का अप्रत्याशित नुकसान के बावजूद कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. कंपनी का कामकाजी मुनाफा (EBITDA) 32.6 फीसदी बढ़कर 225 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले यह 169.7 करोड़ रुपये था.
RLMM लिस्टिंग की मंजूरी
पिछले महीने Suzlon Energy को S144 –3 MW सीरीज को MNRE यानी मिनिस्ट्री ऑफ न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी से RLMM listing की मंजूरी मिली. RLMM का मतलब रिवाइज्ड लिस्ट ऑफ मॉडल्स एंड मैन्युफैक्चरर कहते हैं. मिनिस्ट्री ऑफ रिन्यूएबल एनर्जी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, यह एक तरह की क्वॉलिटी सर्टिफिकेट होती है, जो विंड टरबाइन मैन्युफैक्चरिंग से संबंधित है. यह सुजलॉन को सक्सेसफुल कमर्शियलाइजेशन में सपोर्ट करेगा. Suzlon की बैलेंस सीट अब डेट फ्री है. विंड एनर्जी के सेक्टर में सुजलॉन एनर्जी सबसे बड़ी कंपनी है. घरेलू बाजार में कंपनी का मार्केट शेयर 33 फीसदी है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. यहां शेयर में निवेश की सलाह नहीं दी गई है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)