Sterling and Wilson Renewable Energy: देश की प्रमुख रिन्युएबल EPC कंपनी स्टर्लिंग एंड विलसन रिन्युएबल एनर्जी (Sterling and Wilson Renewable Energy) के लिए अच्छी खबर है. कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजार को जानकारी दी है कि ग्रीन एनर्जी कंपनी को प्राइवेट IPP से दो नए घरेलू सोलर EPC ऑर्डर मिले हैं. इनमें गुजरात में 250 मेगावाट डीसी प्रोजेक्ट और महाराष्ट्र में 65 मेगावाट डीसी प्रोजेक्ट के ऑर्डर शामिल हैं. ऑर्डर के बाद स्टॉक में 1.7 फीसदी से ज्यादा बढ़कर खुला. हालांकि, थोड़ी देर में ही मुनाफावसूली का दबाव आया और शेयर 1 फीसदी से ज्यादा नीचे आ गए. 

Sterling and Wilson Order Details

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, Sterling and Wilson को गुजरात में 200 MW AC / 250 MWp DC PV प्लांट के लिए इंजीनियरिंग, प्रोक्यूरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) का ऑर्डर मिला है. इसके अलावा महाराष्ट्र में 50 MW AC / 65 MWp DC PV प्लांट का EPC के लिए एलओए मिला है. ऑर्डर मिलने के बाद स्टर्लिंग और विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी ग्रुप के ग्लोबल सीईओ अमित जैन का कहना है कि हम प्राइवेट IPP से दो और घरेलू सोलर प्रोजेक्ट हासिल करके बहुत खुश हैं. ये प्रोजेक्ट्स तेजी से बढ़ते बाजार में हमारी मजबूत स्थिति को दर्शाती हैं.

Sterling and Wilson Share History

ग्रीन एनर्जी कंपनी स्टर्लिंग एंड विलसन का स्टॉक मंगलवार को 1.7 फीसदी की तेजी के साथ 697.35 पर खुला. हालांकि थोड़ी देर में ही शेयर पर मुनाफावसूली का दबाव आया और यह 1 फीसदी से ज्यादा टूट गया. 23 सितंबर 2024 को शेयर 685.35 पर बंद हुआ था. बीते एक साल में शेयर करीब 8 फीसदी करेक्ट हुआ है. 3 महीने में यह 9 फीसदी से ज्यादा गिरा है. हालांकि, बीते 6 महीने में स्टॉक 30 फीसदी, इस साल अब तक 55 फीसदी और पिछले एक साल में करीब 90 फीसदी चढ़ा है. BSE पर स्टॉक का 52 वीक हाई 828 और लो 253.45 है. कंपनी का मार्केट कैप 15,764 करोड़ से ज्यादा है. 

 

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)