SpiceJet Share: एविएशन कंपनी स्पाइसजेट ने आज वित्त वर्ष 2023-24 के लिए तिमाही नतीजे जारी किए हैं. संकट में घिरी एयरलाइंस की मंगलवार को हुई कंपनी बोर्ड बैठक में इक्विटी शेयर जारी करके 2250 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाने को भी मंजूरी दे दी है. SpiceJet के बोर्ड ने निजी प्लेसमेंट के आधार पर इक्विटी शेयर/इक्विटी वारंट जारी करने को मंजूरी दे दी है. स्पाइसजेट ने अपनी तिमाही नतीजों में बताया कि कंपनी को सितंबर तिमाही में एयरलाइन को 428 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ है. एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 835 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था.

2250 करोड़ रुपये फंड का इंतजाम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्पाइसजेट लिमिटेड (SpiceJet Limited) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की आज हुआ बैठक में वित्तीय संस्थानों, एफआईआई, एचएनआई और निजी निवेशकों को इक्विटी शेयर जारी करके 2,250 करोड़ रुपये (लगभग 270 मिलियन अमेरिकी डॉलर) से अधिक की नई पूंजी जुटाने को मंजूरी दी गई, जिसका उद्देश्य एयरलाइन की वित्तीय स्थिति को मजबूत करना है.

बोर्ड ने एक सर्वसम्मत निर्णय में, निजी प्लेसमेंट के आधार पर इक्विटी शेयर/इक्विटी वारंट जारी करने पर विचार किया और मंजूरी दे दी, जो कि आवश्यकतानुसार शेयरधारक और विनियामक अनुमोदन के अधीन होगा.

तिमाही नतीजों में 428 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा

FY24 की दूसरी तिमाही में स्पाइसजेट को 428 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ. ये पिछले वर्ष की समान अवधि से करीब आधा है, क्योंकि SpiceJet को वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में इसका शुद्ध घाटा 835 करोड़ रुपये था. तिमाही नतीजों में एयरलाइंस ने बताया कि मजबूत पैसेंजर बिजनेस के साथ ऑपरेटिंग मार्जिन भी सुधरा है. 

इस तिमाही में एयरलाइन ने 13 नए रूट्स पर अपनी सर्विस शुरू की है.