₹900 करोड़ की फंडिंग की खबर से एयरलाइन्स स्टॉक ने भरी उड़ान, 6 महीने में दिया 120% का तगड़ा रिटर्न
Airline Stock: फंड इन्फ्यूजन के साथ, कंपनी फ्लीट अपग्रेड, टाइम परफॉर्मेंस को बढ़ाने और कस्टमर्स को प्राथमिकता देगी.
Airline Stock: बजट एयरलाइन स्पाइसजेट लिमिटेड (SpiceJet Ltd) के स्टॉक में सोमवार (29 जनवरी) को 6 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. स्पाइसजेट (SpiceJet Stock Price) के स्टॉक में तेजी 900 करोड़ रुपये की फंडिंग की खबर से आई. स्पाइसजेट ने 744 करोड़ रुपये के अलावा, इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम (ECLGS) के जरिए 160 करोड़ रुपए जुटाए हैं. अब कंपनी के पास अब 900 करोड़ रुपये का बैंक बैलेंस हो गया है. एयरलाइन्स स्टॉक ने सिर्फ 6 महीने में निवेशकों को 120 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है.
पहली किस्त में कुल ₹744 करोड़ के शेयर और वारंट जारी
पिछले हफ्ते, स्पाइसजेट (SpiceJet) ने पहली किस्त में कुल 744 करोड़ रुपये के शेयर और वारंट आवंटित किए थे. यह फैसला कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा 25 जनवरी को लिया गया, जो स्पाइसजेट की वित्तीय स्थिति को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. एयरलाइन के सीएमडी अजय सिंह व्यक्तिगत रूप से सभी प्रमुख खर्चों की निगरानी करेंगे. सूत्रों ने कहा, प्रत्येक रुपये की सावधानीपूर्वक जांच की जाएगी, मंजूरी के बिना किसी भी व्यय की अनुमति नहीं होगी. सिंह ने स्पष्ट किया कि खराब प्रदर्शन करने वालों को स्पाइसजेट में महत्वपूर्ण चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें- बैंगन की ये किस्में बनाएगी मालामाल, मिलेगा बंपर उत्पादन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक एयरलाइन अधिकारी ने कहा कि फंड इन्फ्यूजन के साथ, कंपनी फ्लीट अपग्रेड, टाइम परफॉर्मेंस को बढ़ाने और कस्टमर्स को प्राथमिकता देगी. इसके अलावा, संचालन को सुव्यवस्थित करने और दक्षता बढ़ाने के लिए लागत में कटौती के उपायों की एक श्रृंखला लागू की जाएगी. कंपनी को उम्मीद है कि फाइनेंसिंग के लिए वह पर्याप्त पूंजी जुटाएगी.
स्पाइसजेट (SpiceJet) को बाकी सब्सक्राइबर्स से इक्विटी/वारंट जुटाने की एक और किस्त पूरी करनी है और उन्होंने मौजूदा तरजीही मुद्दे के तहत प्रक्रिया को पूरा करने के लिए सक्षम प्राधिकारी से अतिरिक्त समय का अनुरोध किया है, जैसा कि 10 जनवरी, 2024 को कंपनी के शेयरधारकों द्वारा अनुमोदित किया गया था.
ये भी पढ़ें- Sugar Production: कम हो सकती है चीनी की मिठास, 2023-24 सीजन में उत्पादन 4% कम होने का अनुमान
SpiceJet Share Price History
लो कॉस्ट एयरलाइन स्पाइसजेट (SpiceJet Share Price) के स्टॉक ने निवेशकों तगड़ा मुनाफा कराया है. सिर्फ 6 महीने ही स्टॉक ने निवेशकों का पैसा डबल से ज्यादा कर दिया. स्टॉक का रिटर्न 120 फीसदी रहा. वहीं, एक साल में स्टॉक 86 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है. स्पाइसजेट का मार्केट कैप 4,399.61 करोड़ रुपये है. स्टॉक का 52 वीक हाई 69.20 और लो 22.65 है. 29 जनवरी को स्टॉक 4.40 फीसदी बढ़त के साथ 64.29 के स्तर पर बंद हुआ.
(डिस्क्लेमर: यह किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:52 PM IST