SpiceJet Share Price: एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट के निवेशकों के लिए अच्छी खबर है. SpiceJet ने बताया कि 1.6 करोड़ डॉलर से अधिक का विवाद निपटाने के लिए पट्टे पर विमान देने वाली कंपनी जेनेसिस SpiceJet में 40 लाख डॉलर की हिस्सेदारी खरीदेगी. एयरलाइन कंपनी ने गुरुवार को बताया कि इस समझौते को पूरा करने के लिए स्पाइसजेट जेनेसिस को 60 लाख डॉलर का भुगतान भी करने वाली है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फाइनेंशियल क्राइसिस से जूझ रही एयरलाइन कंपनी SpiceJet ने हाल ही में 3000 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कंपनी पट्टादाताओं और अन्य संस्थाओं के साथ विभिन्न विवादों का निपटारा कर रही है. 

जेनेसिस से 1.6 करोड़ डॉलर का विवाद सुलझाया

SpiceJet ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, उसने जेनेसिस के साथ सौहार्दपूर्ण समझौता कर लिया है जिससे उनका 1.6 करोड़ अमेरिकी डॉलर से अधिक का विवाद सुलझ गया है.

इसमें कहा गया, "समझौते के तहत स्पाइसजेट जेनेसिस को 60 लाख डॉलर का भुगतान करेगी और जेनेसिस 100 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर स्पाइसजेट की 40 लाख डॉलर के शेयर खरीदेगी."

गिरते बाजार में भागा शेयर

अच्छी खबर के दम पर गुरुवार को गिरते बाजार में भी कंपनी का शेयर 8 फीसदी तक भाग चुका है. फिलहाल यह 60.50 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.