बेहद सस्ती इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराने के लिए अमेरिकी प्रशासन ने SpaceX कंपनी को अंतरिक्ष में लगभग 12000 सेटेलाइट स्थापित करने की अनुमति प्रदान कर दी है. कंपनी का उद्देश्य इन सेटेलाइटों के जरिए 2020 तक बेहद सस्ती इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराना है. कंपनी ये सेटेलाइट धरती के चारों ओर स्थापित करेगी. गौतरलब है कि 1997 में पहली बार अंतरिक्ष में सेटेलाइट भेजे गए थे. संयुक्त राष्ट्र के आउटर स्पेस अफेयर्स की रिपोर्ट्स के अनुसार अब तक अंतरक्षित में दुनिया भर से 8000 से अधिक सेटेलाइट स्थापित किए जा चुके हैं. वहीं इनमें से लगभग आधे सेटेलाइट भी भी काम कर रहे हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लोअर ऑर्बिट में स्थापित की जाएंगी सेटलाइट

SpaceX कंपनी की योजना अपने ज्यादातर सेटेलाइटों को धरती के लोअर ऑर्बिट में सेटेलाइटों को स्थापित करना है. यह दूरी धरती से लगभग 335 से 346 किलोमीटर ऊपर होती है. कंपनी इस लिए लोअर आर्बिट में सेटेलाइट स्थापित करना चाहती है ताकि धरती पर लोगों को बेहद आसानी से और जल्द सिग्नल मिल सकें.

असानी नहीं होगा यह अभियान

स्पेस पर लम्बे समय से काम कर रहे जानकारों के अनुसार कंपनी के लिए यह काम आसान नहीं होगा क्योंकि लोअर आर्बिट में सेटेलाइट को लम्बे समय तक बनाए रखना काफी मुश्किल काम है. वहीं बड़ी सेटेलाइटों की तुलना में छोटी सेटेलाइटों की आयु भी काफी कम होती है.