यहां से खरीदें करवा चौथ पर संजने-संवरने से लेकर पूजा-पाठ तक का हर सामान, मिल रही है बंपर छूट
स्नैपडील की मेगा दिवाली सेल के तहत दशहरा सेल 18 अक्टूबर से शुरू हुई और यह 21 अक्टूबर तक चलेगी.
हमारे देश का हर उत्सव और तीज-त्योहार बाजार के केंद्रीत हो गए हैं. दशहरा-दीपावली को लेकर मार्केटिंग कंपनियों का फेस्टिव सीजन चल रहा है. बाजार नए-नए ऑफरों से अटा पड़ा है. दशहरे के बाद अब बाजार का ध्यान महिलाओं के सबसे महत्वपूर्ण व्रत करवा चौथ पर टिक गई हैं. 27 अक्टूबर को करवा चौथ है. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए उपवास रखती हैं और विशेष पूजा-अर्चना करती हैं. अब ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनियों ने करवा चौथ को ध्यान में रखकर ऑफर निकाले हैं.
स्नैपडील की मेगा दिवाली सेल के तहत दशहरा सेल 18 अक्टूबर से शुरू हुई और यह 21 अक्टूबर तक चलेगी. इस दौरान पूजा के जरूरी सामान, ग्रूमिंग किट्स और गिफ्ट के साथ 'करवा चौथ' स्टोर भी लॉन्च किया गया है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि उत्तर भारत में प्रदूषण में तीव्र वृद्धि देखते हुए मेगा दिवाली सेल में श्रृंखला का विस्तार किया गया है, ताकि एयर प्यूरिफायर, पॉल्यूशन मास्क, फेस वॉश एवं स्क्रब आदि पर बेहतर छूट प्रदान की जा सके.
करवा चौथ स्टोर
स्नैपडील ने 'करवाचौथ स्टोर' भी लॉन्च किया है. इस खास वन-स्टॉप शॉप में पूजा सामग्री जैसे पूजा थाली, व्रत कथा, करवाचौथ से पूर्व की तैयारी के लिए ग्रूमिंग किट, जिसमें फेशियल एवं वैक्सिंग किट शामिल है, उपहार के सामान, जैसे सोने के सिक्के, महिलाओं की घड़ी आदि उपलब्ध हैं.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
2 साल में 355% रिटर्न देने वाले मल्टीबैगर Railway PSU पर आई बड़ी खबर, रेलवे से मिला ₹295 करोड़ का ऑर्डर
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
सेल में पिछली सेल के लोकप्रिय सामान के स्टॉक, जैसे ट्रैवल गिफ्ट कार्ड, किचन के उपकरण एवं फास्ट-सेलिंग गैजेट और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे हेडफोन, ब्लूटूथ स्पीकर, हेयर ट्रिमर एवं फैशन एक्सेसरीज जैसे वॉच एवं सनग्लास भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
स्नैपडील के प्रवक्ता ने कहा, "इस सेल में हम दिवाली के लिए जरूरी सामान पर भारी छूट दे रहे हैं. हमारा चयन एवं कीमतें ऐसी हैं, जो ग्राहकों को बजट की चिंता किए बगैर या फिर बाद में दी जाने वाली ईएमआई के साथ दिवाली की पूरी शॉपिंग करने में समर्थ बनाएंगे."
उन्होंने कहा कि मेगा दिवाली सेल में 90 प्रतिशत तक की आकर्षक छूट दी जा रही है.
करवा चौथ पूजा किट
करवा चौथ स्पेशल सेल में भी कई तरह के ऑफर दिए जा रहे हैं. इसमें पूजा सामग्री की पूरी कीट दी जा रही है, जिसमें एक कलेंडर, करवा चौथ व्रत कथा की किताब, पूजा की संपूर्ण सामग्री, जिसमें दूर्व घास तक शामिल है, उपलब्ध कराई जा रही है. इस पूजा किट की कीमत 699 रुपये रखी गई है और इस पर 27 प्रतिशत की छूट के साथ इसे 513 रुपये में बेचा जा रहा है.
इसके अलावा स्नैपडील के स्टोर पर करवा यानी लोटा भी ऑनलाइन खरीदा जा सकता है. ये करवे मिट्टी, स्टील और तांबे में उपलब्ध हैं. करवों की कीमत उनके डिजाइन के मुताबिक अलग-अलग है. करवा चौथ के व्रत में चंद्रमा की पूजा के लिए भी अलग किट है, जिसमें थाली, दीपक और छलनी शामिल है.
साजो-श्रृंगार किट
इस त्योहार में महिलाओं के साज-श्रृंगार का भी अलग महत्व हैं. महिलाएं पूरे साजों-श्रृंगार के साथ इस उपवास को करती हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए स्नैपडील पर सजने-संवरने के लिए 'गैट करवा चौथ रेडी' यानी करवा चौथ के लिए तैयार हो जाओ, नाम से पूरा पेज बनाया है. इस पेज पर आप संजने-संवरने का पूरा सामान खरीद सकते हैं. जैसे फेशियल किट, शैंपू किट, वैक्स किट, फुट मेकअप किट आदि की खरीद पर खासी छूट पा सकते हैं.
मेकअप और गिफ्ट पैक भी
मेकअप के बाद स्नैपडील ने आकर्षक और डिजाइनर कपड़ों की रेंज भी अपने यहां ऑफर की है. और अंत में इस कठिन व्रत और पूजा-अर्चना के बाद पति द्वारा पत्नी को दिए जाने वाले विशेष उपहार को भी इंतजाम किया गया है. महिलाओं के साथ-साथ स्नैपडील ने पुरुषों के संजने-संवरने की भी पूरी रेंज अपने स्टोर पर दी है.
02:54 PM IST