Karva Chauth के दिन अपनी पत्नी को दें लाइफ टाइम का गिफ्ट, हर महीने होगी बंपर कमाई- जानें पूरी डिटेल
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sun, Oct 24, 2021 04:16 PM IST
Karwa Chauth 2021 Gift Ideas: आज यानि 24 अक्टूबर को देश करवा चौथ (Karwa Chauth 2021) का त्योहार मना रहा है. इस दिन सभी महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. ऐसे में हर पति का फर्ज बनता है अपनी पत्नी को कुछ खास तोहफा देने का. (Financial planning) अगर आपके पास आइडियास नहीं है, तो हम आपके लिए ऐसे आइडिया लेकर आए हैं, जिससे आप अपनी पत्नीयों को लाइफ टाइम गिफ्ट दे सकते हैं. ये गिफ्ट उनके हर अच्छे और बुरे वक्त में उनका साथ देंगे.
1/4
इस बार कुछ खास करें गिफ्ट
इस Karwa Chauth 2021 आप अपनी पत्नी को कुछ अलग और ऐसा गिफ्ट (karwa chauth best gift) दे सकते हैं जो उन्हें लाइफ टाइम के लिए फाइनेंशियल सिक्योरिटी (Financial Security) दे और उनके बुरे वक्त में काम आए. ऐसे में कई महिलाएं ऐसी हैं, जिनके अंदर जो अपनी फैमिली के फ्यूचर को लेकर काफी सोच-विचार करती है. ऐसे में वो अपने लिए ज्यादा कुछ नहीं कर पाती है, तो क्यों ना आप ही अपने पार्टनर के लिए कुछ Savings और Investment प्लान करें?
2/4
Health insurance
हेल्थ इंश्योरेंस एक बेहद जरूरी निवेश है. इसके बेनफिट्स को तोहफे में देना सबसे बेहतर तोहफों में से एक है. खासकर कोरोना काल (Coronavirus) के बाद, Health insurance सबसे बड़ी और प्रमुख प्राथमिकताओं में से एक है. इसे जल्दी लेने पर ज्यादा फायदे होंगे. बढ़ती उम्र के साथ ऐसे कवर, जो आपके मेडिकल और हेल्थकेयर (Medical and Healthcare) के खर्चों को कवर करें, मददगार हैं. व्यक्ति अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए टर्म प्लान (Term Plan), पेंशन स्कीम्स (Pension Schemes), हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम्स (Health Insurance Scheme), सीनियर सिटीजन स्कीम्स आदि में निवेश कर सकता है.
TRENDING NOW
3/4
पत्नी के नाम कराएं FD या RD
इस करवा चौथ आप अपनी प्यारी पत्नी के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) या रिकरिंग डिपॉजिट (RD) में निवेश कर सकते हैं. इन दोनों निवेश में आपको लगभग सामान इंटेरेस्ट मिलता है. (karwa chauth chand time 2021) दरअसल, FD और RD दोनों फिक्स्ड-इनकम निवेश हैं, ये दोनों अपनी मैच्योरिटी पर गारंटी के साथ रिटर्न देते हैं. (karwa chauth 2021 financial gift) सबसे खास बात है कि इन दोनों में ही आप जॉइंट अकाउंट भी खोल सकते हैं. ये दोनों ही निवेश किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में किए जा सकते हैं.
4/4