पावर सेक्टर के स्टॉक्स इस समय हलचल दिखा रहा है. दअसल अगस्त महीने में देश का पावर कंजप्शन सालाना आधार पर 16% बढ़ा. इसका फायदा सेक्ट की सभी कंपनियों को हो रहा हा. बीते हफ्ते बाजार बंद होने के बाद भारत सरकार की कंपनी SJVN Ltd को लेकर दो पॉजिटिव खबर आई. यह शेयर 64 रुपए पर बंद हुआ. सोमवार को बाजार खुलने पर यहां एक्शन दिख सकता है.

18 मेगावाट का सोलर प्रोजेक्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाजार बंद होने के बाद SJVN Ltd ने एक्सचेंज को शेयर की गई सूचना में कहा कि पूरी तरह से मालिकाना हल वाली सब्सिडियरी कंपनी SJVN Green Energy Limited ने भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड(BBMB) के साथ एक पर्चेज पावर अग्रीमेंट किया है. यह 18 मेगावाट सोलर पावर को लेकर किया गया अग्रीमेंट है. इस प्रोजेक्ट का डेवलपमेंट हिमाचल प्रदरेश और पंजाब में BBMB के लैंड पार्सल पर किया जाएगा. इस प्रोजेक्ट की कमिशनिंग की डेडलाइन अगस्त 2024 रखी गई है.

कंपनी का रिन्यूएबल एनर्जी को लेकर मेगा प्लान

बिडिंग टैरिफ 2.63 रुपए प्रति यूनिट रखा गया है. पहले साल इस प्रोजेक्ट से 39.42 मिलियन यूनिट एनर्जी का उत्पादन होगा. अगले 25 सालों में कुल उत्पादन 917 मिलियन यूनिट होगा. रिन्यूएबल एनर्जी को लेकर SJVN Ltd का मेगा प्लान है. अगले तीन सालों में कंपनी की योजना 10 हजार मेगावाट रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी का विस्तार करने की है. 2030 तह इसे बढ़ाकर 25000 MW और 2040 तक 50000 MW तक पहुंचाने की है.

क्रेडिट रेटिंग अपडेट्स

SJVN Ltd  ने एक्सचेंज को क्रेडिट रेटिंग को लेकर भी जानकारी दी है. BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, India Ratings & Research ने कंपनी को AA+  रेटिंग के साथ में स्टेबल आउटलुक दिया है. इससे पहले CRISIL Ratings Limited ने 23 अगस्त को स्टेबल आउटलुक के साथ में AA+  की रेटिंग को री-अफर्म किया था.

3 महीने में दिया 72% रिटर्न

बीते हफ्ते यह शेयर 64 रुपए पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इसने बीते हफ्ते 67.35 रुपए का नया 52 वीक हाई बनाया. एक महीने में इस शेयर ने 15 फीसदी, तीन महीने में 72 फीसदी, छह महीने में 92 फीसदी, इस साल अब तक 87 फीसदी, एक साल में 105 फीसदी और तीन साल में 175 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें