चांदी 730 रुपये हुई सस्ती, सोने के दाम में भी आई बड़ी गिरावट
Silver and gold: पिछले दो दिन में सोना 570 रुपये गिरा है. इससे पहले गुरुवार को सोने में 450 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई थी. इस तरत पिछले तीन दिन में सोना 1020 रुपये प्रति 10 ग्राम तक गिरा है.
नरम वैश्विक संकेतों तथा स्थानीय कारोबारियों की सतर्क मांग से शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 310 रुपये नरम होकर 33,770 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग गिरने से चांदी भी 730 रुपये टूटकर 39,950 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. कारोबारियों के अनुसार डॉलर के मजबूत होने से विदेशी बाजारों में सोने की कीमतें प्रभावित हुई हैं. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 1.52 प्रतिशत गिरकर 1,293.90 डॉलर प्रति औंस पर रहा. चांदी भी 2.47 प्रतिशत गिरकर 15.29 डॉलर प्रति औंस रही.
शनिवार को बहुमूल्य धातुओं का भाव
स्थानीय सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत तथा 99.5 प्रतिशत वाला सोना प्रत्येक 310 रुपये गिरकर क्रमश: 33,770 रुपये और 33,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गए. पिछले दो दिन में सोना 570 रुपये गिरा है. हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी 26,500 रुपये प्रति इकाई पर टिकी रही. चांदी हाजिर 730 रुपये गिरकर 39,950 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. साप्ताहिक आपूर्ति वाली चांदी का भाव भी 840 रुपये टूटकर 38,300 रुपये प्रति किलोग्राम रहा. हालांकि, चांदी के सिक्के पुराने स्तर पर टिके रहे. सिक्का लिवाल 81 हजार रुपये और सिक्का बिकवाल 82 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर टिके रहे.
फोटो - रॉयटर्स
तीन दिनों में सोना 1020 रुपये सस्ता
पिछले दो दिन में सोना 570 रुपये गिरा है. इससे पहले गुरुवार को सोने में 450 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई थी. इस तरत पिछले तीन दिन में सोना 1020 रुपये प्रति 10 ग्राम तक गिरा है. हालांकि, 8 ग्राम वाली गिन्नी 26,500 रुपये प्रति इकाई पर टिकी रही. हालांकि जानकारों का कहना है कि शादी-विवाह के मौसम में इसकी मांग में तेजी आएगी और सोने के भाव में भी तेजी देखने को मिस सकती है.
ज़ी बिज़नेस वीडियो यहां देखें:
(इनपुट एजेंसी से)