सरकार ने शुक्रवार को सिद्धार्थ मोहंती को भारतीय जीवन बीमा निगम (Sidharth Mohanty LIC New Chairman) का नया चेयरमैन नियुक्त किया है. सूत्रों ने यह जानकारी दी. इसके अलावा, LIC के पूर्व प्रबंध निदेशक (Managing Director) बी सी पटनायक को भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) के सदस्य (जीवन बीम) के रूप में नियुक्त किया गया है.

जून 2025 तक संभालेंगे कमान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिछले महीने सरकारी बैंकों और वित्तीय संस्थानों के निदेशकों की खोज करने वाले वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (FSIB) ने LIC के चेयरमैन के रूप में मोहंती के नाम की सिफारिश की थी. सूत्रों के अनुसार, मोहंती को सात जून, 2025 तक यानी उनके 62 वर्ष पूरे होने तक LIC चेयरमैन पद पर नियुक्त किया गया है.

नियुक्ति की घोषणा की गई 

सरकार ने बी सी पटनायक को 62 वर्ष की आयु तक इरडा के सदस्य (जीवन बीमा) के रूप में नियुक्त किया है. सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति से मंजूरी मिलने के बाद नियुक्तियों की घोषणा की गई.

LIC के चेयरमैन अब 62 साल तक हो सकते हैं

सिद्धार्थ इस समय LIC के प्रबंध निदेशक और कार्यवाहक चेयरमैन हैं. LIC के चेयरमैन MR कुमार का कार्यकाल 13 मार्च, 2023 को पूरा होने के बाद से वह कार्यवाहक चेयरमैन की भूमिका निभा रहे हैं. सरकार ने 2021 में भारतीय जीवन बीमा निगम (स्टाफ) विनियमन, 1960 में संशोधन करके LIC चेयरमैन की सेवानिवृत्ति आयु को बढ़ाकर 62 वर्ष कर दिया.