Shipping Corporation Q1 Results: देश की दिग्गज शिपिंग कंपनी शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने जून तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. पहली तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन शानदार रहा है. नेट प्रॉफिट 70% उछाल के साथ 291.5 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू 26.2% उछाल के साथ 1514 करोड़ रुपए रहा. यह शेयर 257 रुपए पर बंद हुआ. 1 साल में इस स्टॉक ने 160 फीसदी का रिटर्न दिया है.

ऑपरेटिंग प्रॉफिट  40.4% उछला

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेयर बाजार को भेजी सूचना में शिपिंग कॉर्पोरेशन ने कहा कि जून तिमाही में कंपनी का EPS यानी अर्निंग पर शेयर सालाना आधार पर 3.68 रुपए से बढ़कर 6.26 रुपए पर पहुंच गया. EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट  40.4%  उछाल के साथ 509 करोड़ रुपए रहा. मार्जिन 30.3% से बढ़कर 33.7% रहा.

Shipping Corporation Share Price History

शिपिंग कॉर्पोरेशन का शेयर 257 रुपए पर बंद हुआ. 12 जुलाई को इस स्टॉक ने 385 रुपए का हाई बनाया था. इस हफ्ते शेयर में करीब 10 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. इस साल अब तक 57 फीसदी, एक साल में 160 फीसदी और दो साल में इसने 140 फीसदी का रिटर्न दिया है.