Q2 में चार गुना बढ़ा Navratna PSU का नेट प्रॉफिट, बाजार खुलने के बाद शेयर पर रखें नजर
Shipping Corporation of India Q2 Results: नवरत्न पीएसयू शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड का दूसरी तिमाही में मुनाफा कई गुना बढ़ा है. साथ ही कंपनी का आय में भी उछाल आया है.
Shipping Corporation of India Q2 Results: विनिवेश की रास्ते पर पब्लिक सेक्टर की नवरत्न कंपनी शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया का मुनाफा कई गुना बढ़ गया है. बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस बीच,कंपनी के शेयरधारकों को 10 रुपये फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयर पर 50 पैसे का डिविडेंड को भी स्वीकृत किया है. हफ्ते के आखिरी ट्रेडिंग सेशन के दौरान कंपनी का शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ है.
SCI Q2 Results: 65.73 करोड़ रुपए से बढ़कर 291.44 करोड़ रुपए हुआ नेट प्रॉफिट
शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एससीआई) की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुतबिक पीएसयू का चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंसो नेट प्रॉफिट 291.44 करोड़ रुपये हो गया है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 65.73 करोड़ रुपये रहा था. समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 1,491.23 करोड़ रुपये हो गई जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 1,161.89 करोड़ रुपये थी.
SCI Q2 Results: पहली छमाही में नेट प्रॉफिट में आया उछाल, रेवेन्यू भी मजबूत
कंपनी का कुल खर्च भी साल भर पहले के 1,113 करोड़ रुपये से बढ़कर सितंबर तिमाही में 1,195 करोड़ रुपये हो गया. सितंबर तिमाही में शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड का रेवेन्यू दूसरी तिमाही में 1450.76 करोड़ रुपए रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 1093.2 करोड़ रुपए था. वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में नवरत्न पीएसयू का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 237.34 करोड़ रुपए से बढ़कर 582.92 करोड़ रुपए हो गया है.
SCI Q2 Results: 4% टूटा शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया का शेयर
शुक्रवार को ट्रेडिंग सेशन के दौरान शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया का शेयर BSE पर 4.00% या 8.85 अंक टूटकर 212.40 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर कंपनी का शेयर 3.95 % या 8.74 अंक टूटकर 212.47 रुपए पर बंद हुआ है. नवरत्न पीएसयू का 52 वीक हाई 384.20 रुपए और 52 वीक लो 130.75 रुपए है. इस साल कंपनी के शेयर में 59.45% तक तेजी देखी जा चुकी है. पिछले छह महीने में 2.92% और पिछले एक साल में 59.45% रिटर्न दिया है. शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया का मार्केट कैप 9.89 हजार करोड़ रुपए है.