बाजार की टॉप-10 में से 9 कंपनियों की वैल्यू ₹2 लाख करोड़ से ज्यादा बढ़ी, बीते हफ्ते इस बैंक ने मारी बाजी
बीते हफ्ते मार्केट वैल्यू में बढ़ोतरी वाली कंपनियों में HDFC बैंक के साथ - साथ TCS भी सबसे आगे वाली कतार में शामिल रहा. बता दें कि हफ्तेभर में बाजार का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 844 अंक यानी 1.38 फीसदी चढ़ा. इस उछाल के साथ इंडेक्स 61795 पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी भी 1.28 फीसदी की मजबूती के साथ 18300 का अहम स्तर पार कर चुका है.
Share Market Last Week:मजबूत ग्लोबल संकेतों और विदेशी निवेशकों (FIIs) की खरीदारी से घरेलू शेयर बाजार में बीते हफ्ते जोरदार उछाल दर्ज की गई. सेंसेक्स और निफ्टी हफ्तेभर में सवा-सवा फीसदी चढ़कर बंद हुए. इससे बाजार की दिग्गज कंपनियों की मार्केट वैल्यू में बढ़त हुआ है. एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक मार्केट कैप के लिहाज से देश की टॉप-10 में 9 कंपनियों का मार्केट कैप 2.12 लाख करोड़ रुपए बढ़ा है. इसमें सबसे आगे HDFC BANK रहा, जिसका मार्केट कैप अन्य के मुकाबले ज्यादा बढ़ा है. क्योंकि बैंक का शेयर हफ्तेभर में साढ़े 7 फीसदी चढ़ा.
बाजार की तेजी का मिला फायदा
बीते हफ्ते मार्केट वैल्यू में बढ़ोतरी वाली कंपनियों में HDFC बैंक के साथ - साथ TCS भी सबसे आगे वाली कतार में शामिल रहा. बता दें कि हफ्तेभर में बाजार का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 844 अंक यानी 1.38 फीसदी चढ़ा. इस उछाल के साथ इंडेक्स 61795 पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी भी 1.28 फीसदी की मजबूती के साथ 18300 का अहम स्तर पार कर चुका है. जबकि मंगलवार को गुरु नानक जयंती के अवसर पर शेयर बाजार बंद था. बाजार की तेजी में BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 284.56 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है.
HDFC और TCS को सबसे ज्यादा फायदा
एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक HDFC BANK की मार्केट वैल्यू 63,462.58 करोड़ रुपए बढ़ी, जिससे बैंक का कुल मार्केट कैप बढ़कर 8.97 लाख करोड़ रुपए हो गया है. देश की सबसे बड़ी IT कंपनी और टाटा ग्रुप की कंपनी TCS (Tata Consultancy Services) का वैल्युएशन 36,517.34 करोड़ रुपए बढ़कर 12,13,378.03 करोड़ रुपए हो गया है. HDFC लिमिडेट का मार्केट कैप भी 29,422.52 करोड़ रुपए बढ़कर 4.81 लाख करोड़ रुपए हो गया है. इसी तरह मार्केट कैप के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) का मार्केट कैप 26,317.30 करोड़ रुपए बढ़ी है. इससे कंपनी की मार्केट वैल्यू बढ़कर 17.80 लाख करोड़ रुपए हो गए हैं.
इन कंपनियों को भी मिला तेजी का सपोर्ट
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
इसी तरह IT सेक्टर की कंपनी इंफोसिस (Infosys) का मार्केट कैप भी 23,626.96 करोड़ रुपए बढ़ा है. वहीं अदानी ग्रुप की कंपनी अदानी एंटरप्राइजेज का मार्केट कैप 20,103.92 करोड़ रुपए बढ़कर 4.56 करोड़ रुपए हो गया है. वहीं SBI की वैल्युएशन 6,559.59 करोड़ रुपए बढ़कर 5,36,458.41 करोड़ रुपए हो गया है. टेलीकॉम सेक्टर की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का मार्केट कैप 5,591.05 करोड़ रुपए बढ़ा है.
मात्र ICICI बैंक को हुआ नुकसान
बाजार की 10 सबसे बड़ी कंपनियों में कुछ ऐसी कंपनियां भी जिनकी मार्केट वैल्यू बीते हफ्ते घटी है. इसमें ICICI बैंक का मार्केट कैप 877.56 करोड़ रुपए घटी है. इससे बैंक की कुल मार्केट वैल्यू 6.32 करोड़ रुपए हो गई हैं. हालांकि, हिंदुस्तान युनिलीवर (HUL) की मार्केट वैल्युएशन 3,912.07 करोड़ रुपए बढ़कर 5,88,220.17 करोड़ रुपए हो गई है. इस हफ्ते भी मार्केट कैप के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:04 PM IST