250% डिविडेंड दे रही है पेपर बनाने वाली ये कंपनी, Q4 में घटा मुनाफा, सोमवार को शेयर पर रखें नजर
Seshasayee Paper & Boards Ltd Q4 Results and Dividend:शेषशायी पेपर एंड बोर्ड्स लिमिटेड ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. साथ ही कंपनी ने 250 फीसदी डिविडेंड का ऐलान किया है.
Seshasayee Paper & Boards Ltd Q4 Results and Dividend: शेषशायी पेपर एंड बोर्ड्स लिमिटेड के निवेशकों के लिए अच्छी खबर है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी करने के साथ डिविडेंड की भी सौगात दी है. कंपनी के बोर्ड ने 250 फीसदी से भी अधिक डिविडेंड देने का ऐलान किया है. हालांकि, चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा में गिरावट दर्ज की गई है. इसके अलावा वित्त वर्ष 2024 में भी कंपनी का मुनाफा घटा है. इसके अलावा मार्च में खत्म हुई तिमाही में कमाई घटी है.
Seshasayee Paper & Boards Ltd Dividend: दो रुपए प्रति शेयर पर पांच रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान
शेषशायी पेपर्स एंड बोर्ड्स लिमिटेड ने दो रुपए प्रति इक्विटी शेयर पर पांच रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी की 64वीं सालाना जनरल मीटिंग में मेंबर्स से इसकी मंजूरी ली जाएगी. हालांकि, कंपनी ने रिकॉर्ड डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में कंपनी का कंसो नेट प्रॉफिट 56.84 करोड़ रुपए रहा. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 117.67 करोड़ रुपए था. वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का मुनाफा 395.83 करोड़ रुपए से घटकर 270.77 करोड़ रुपए (YOY) रहा है.
Seshasayee Paper & Boards Ltd Q4 Results: कंसो आय में आई गिरावट, चौथी तिमाही में बढ़ा खर्च
FY4 की चौथी तिमाही में शेषशायी पेपर्स एंड बोर्ड्स लिमिटेड की ऑपरेशन्स से कंसो आय 552.77 करोड़ रुपए है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 581.81 करोड़ रुपए थी. पूरे वित्त वर्ष 2024 की कंसो आय 1851.86 करोड़ रुपए है. वित्त वर्ष 2023 में ये 2112.09 करोड़ रुपए थी. इसके अलावा वित्त वर्ष 2024 की मार्च में खत्म हुई तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 428.06 करोड़ रुपए से बढ़कर 482.93 करोड़ रुपए (YOY) हो गया है. पूरे वित्त वर्ष में खर्च 1597.15 करोड़ रुपए से घटकर 1507.90 करोड़ रुपए (YOY) रहा.
Seshasayee Paper & Boards Ltd Share Price: 6.50 फीसदी चढ़कर बंद हुआ कंपनी का शेयर, एक साल में दिया 24.64 फीसदी रिटर्न
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
शेषशायी पेपर्स एंड बोर्ड्स लिमिटेड का शेयर शुक्रवार को BSE पर 6.50% चढ़कर 349.15 रुपए पर बंद हुआ. कंपनी का 52 हफ्ते का हाई 421.75 रुपए है. वहीं, 52 हफ्ते का लो 255.10 रुपए है. कंपनी के शेयर ने पिछले छह महीने में 0.24 फीसदी और पिछले एक साल में 24.64 फीसदी का रिटर्न दिया है. शेषशायी पेपर्स एंड बोर्ड लिमिटेड का मार्केट कैप 2.21 हजार करोड़ रुपए है. कंपनी का डिविडेंड यील्ड 1.71 फीसदी है.
03:30 PM IST